LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Love Rashifal: बदलने वाली है इन तीन राशियों की किस्मत, शादी में तब्दील होगा प्रेम संबंध

Love Rashifal 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह अपनी सबसे प्रिय राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसकी वजह से कुछ राशियों के जीवन पर असर देखने को मिलने वाला है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2023 9:03 AM

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, विलासता और लग्जरी लाइफ का कारक माना जाता है। इस बार 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह अपनी सबसे प्रिय राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसकी वजह से कुछ राशियों के जीवन पर असर देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ कई राशियों का भाग्य भी चमकने वाला है। इसी के साथ इन लोगों को धन लाभ भी होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है…

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित होने जा रहा है। इसकी मदद से आपका कहीं अटका हुआ धन आने वाले दिनों में वापस मिल सकता है। जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थित हमेशा के लिए ठीक हो सकती है और आप आने वाले साल 2024 में कोई नया घर या फिर नया वाहन खरीद सकते हैं। इसी के साथ अगर आप प्रेम संबंध से जुड़े हुए हैं तो आपका प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह का गोचर मकर राशि से पंचम भाव पर होने जा रहा है। साथ ही आपकी राशि के स्वामी शनि देव के शुक्र ग्रह मित्र हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने जा रहा है। इसकी मदद से शादीशुदा लोगों की शादीशुदा जिंदगी खुशनुमा होने वाली है। इसी के साथ इन दिनों अविवाहित लोगों का विवाह भी पक्का हो सकता है। अगर आप लंबे वक्त से किसी कोर्ट कचहरी के मामलों से जुड़े हुए हैं तो आने वाले साल में आपको इससे हमेशा के लिए छुटकारा मिलने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह वृषभ राशि से सप्तम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। वहीं शुक्र आपकी राशि से सप्तम भाव के भी स्वामी हैं.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है। इसकी मदद से आपको आने वाले दिनों में आस्मिक धन का लाभ होने वाला है। व्यापार से जुड़े लोगों को कोई बड़ा लाभ होने वाला है। जिसके बाद आप नया घर खरीद का प्लान बना सकते हैं। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव के स्वामी हैं.ज्योतिष के अनुसार, शुक्र का गोचर तुला राशि से धन और वाणी भाव पर होने जा रहा है. इन तीनों राशियों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आ रहा है। इन राशि वालों को आने वाले समय में धन, वैभव, ऐश्वर्य और खुशहाली मिलने की संभावना है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version