कुम्भ राशिफल 24 जनवरी 2026: प्रेम में मिठास बढ़ेगी, शक या गलतफहमी से तनाव हो सकता है

Kumbh Aaj Ka Rashifal 24 January 2026: कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा. क्या आज किस्मत का साथ मिलेगा. क्या अधूरे काम पूरे होंगे? जानिए आज का कुंभ राशिफल.

Kumbh Aaj Ka Rashifal 24 January 2026: पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल षष्ठी तिथि रात 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगी, इसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी. आज ग्रहों की चाल बेहद तेज और खतरनाक संकेत दे रही है. सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में हैं, चंद्रमा और शनि मीन में मिलकर मन और भावनाओं को झकझोर रहे हैं, वहीं वक्री गुरु मिथुन में फैसलों को उलझा सकता है, और राहु-केतु कुंभ-सिंह में रहकर आज का दिन बना रहे हैं. अचानक लाभ, बड़ा नुकसान और चौंकाने वाले फैसलों का दिन. तो चलिए जानते हैं आपकी राशि आज आपको ऊपर उठाएगी या नीचे गिराएगी. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार ….

आज का राशिफल

Kumbh Aaj Ka Rashifal कुंभ आज का राशिफल

आज संपत्ति और निवेश से बड़ा लाभ संभव है. प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों के लिए सुनहरा मौका है. रोजगार और करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. लेकिन दिन की शुरुआत मानसिक बेचैनी के साथ होगी. मन में अनजाना डर या कुंठा रह सकती है. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, थकान महसूस होगी. किसी पर भरोसा करने से पहले जांच जरूरी है. आज प्यार में रोमांस और सुकून रहेगा. पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और साथ देगा.

करियर / बिजनेस: आज आपके आइडियाज और सोच अलग नजर आएगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई में नए तरीके अपनाएंगे, जिससे समझ बेहतर होगी. प्राइवेट जॉब में सीनियर्स आपकी क्रिएटिव अप्रोच से प्रभावित हो सकते हैं. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलने के योग सीमित हैं, लेकिन भविष्य से जुड़ी प्लानिंग के लिए दिन अच्छा है. आज किसी भी कॉन्ट्रैक्ट या कागज़ी काम में जल्दबाज़ी न करें. जॉब बदलने का निर्णय फिलहाल टालना बेहतर रहेगा.

रिलेशनशिप (परिवार): परिवार में आपसी समझ बनी रहेगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. भाई-बहन के साथ विचारों का आदान-प्रदान होगा. दोस्तों के साथ बातचीत या मुलाकात से मन हल्का होगा. घर से जुड़ा कोई छोटा निर्णय सामूहिक रूप से लेना बेहतर रहेगा.

लव लाइफ: लव लाइफ में दोस्ती और समझदारी का पहलू मजबूत रहेगा. पार्टनर के साथ खुलकर बात होगी और भविष्य की प्लानिंग पर चर्चा संभव है. सिंगल लोग किसी खास व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं, लेकिन आज प्रपोज करने से बचें.

स्वास्थ्य: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन मानसिक थकान महसूस हो सकती है. नींद पूरी न होने से चिड़चिड़ापन आ सकता है. पैरों या टखनों में हल्का दर्द हो सकता है. योग, मेडिटेशन और पर्याप्त पानी पीना फायदेमंद रहेगा.

पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (शनिवार):

शनि देव की विधिवत पूजा करें.
पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
काले तिल या काले वस्त्र का दान करें.
ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 11 या 21 बार मंत्र जप करें.
किसी ज़रूरतमंद को भोजन कराएं.
नोट: यह उपाय मानसिक स्पष्टता, स्थिरता और सकारात्मक सोच बढ़ाने में सहायक माना जाता है.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 7

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Saptahik Rashifal: यह सप्ताह जितना शुभ, उतना ही खतरनाक! हफ्ता बदलते ही पलटेगा इन 5 राशि वालों के भाग्य का पूरा खेल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ranjan Kumar

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स. वर्तमान में प्रभात खबर में धर्म और राशिफल बीट पर काम कर रहे हैं, जहां गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी शैली में पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. राजनीति, सिनेमा और हेल्थ विषयों पर पैनी पकड़. गहरी रिसर्च आधारित लेखन सीखने का प्रयास जारी है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >