Karwa Chauth 2025 Colors: करवा चौथ पर राशि अनुसार किन रंगों से करें परहेज
Karwa Chauth 2025 Colors: करवा चौथ का व्रत हर विवाहित स्त्री के लिए प्रेम और आस्था का प्रतीक है. इस दिन सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि के लिए कुछ रंग शुभ और कुछ अशुभ माने गए हैं. जानिए, अपनी राशि अनुसार किन रंगों से करें परहेज.
Karwa Chauth 2025 colors: करवा चौथ हर विवाहित स्त्री के लिए आस्था, प्रेम और समर्पण का प्रतीक पर्व है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं और श्रृंगार करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक राशि के जातकों के लिए कुछ रंग शुभ होते हैं, तो कुछ अशुभ माने जाते हैं. यदि महिलाएं अपनी राशि के अनुसार सही रंगों का चयन करें, तो व्रत का प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है. आइए जानें कि करवा चौथ पर किन राशियों को कौन-से रंग नहीं पहनने चाहिए —
- मेष राशि (Aries) – मंगल ग्रह की राशि होने के कारण गाढ़ा या चमकीला लाल रंग पहनने से बचें, क्योंकि यह क्रोध और उग्रता बढ़ा सकता है.
- वृषभ राशि (Taurus) – शुक्र की इस राशि के लिए काला और गहरा नीला रंग अशुभ माना गया है. ये रंग नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं.
- मिथुन राशि (Gemini) – बुध ग्रह से प्रभावित इस राशि को भूरे और धूसर (ग्रे) रंगों से परहेज़ करना चाहिए, क्योंकि ये मानसिक अस्थिरता ला सकते हैं.
- कर्क राशि (Cancer) – चंद्रमा की राशि होने से काले और गहरे लाल रंगों से बचें. ये भावनात्मक असंतुलन बढ़ा सकते हैं.
- सिंह राशि (Leo) – सूर्य की राशि के जातकों को हल्का नीला या काला रंग नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे आत्मविश्वास कम हो सकता है.
- कन्या राशि (Virgo) – इस राशि के लोगों को लाल और गहरे नीले रंगों से परहेज़ करना चाहिए. ये ग्रहों के अनुकूल प्रभाव को कम कर सकते हैं.
- तुला राशि (Libra) – शुक्र ग्रह की राशि होने से मटमैला और भूरा रंग शुभ नहीं माना जाता. यह ऊर्जा में कमी ला सकता है.
- वृश्चिक राशि (Scorpio) – मंगल की इस राशि के लिए हल्का पीला रंग अनुकूल नहीं है. यह मानसिक तनाव उत्पन्न कर सकता है.
- धनु राशि (Sagittarius) – गुरु की राशि वालों को काला और धूसर रंग पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि ये सौभाग्य में बाधा डालते हैं.
- मकर राशि (Capricorn) – शनि की राशि होने के कारण लाल और नारंगी रंग से दूर रहें, ये उतावलापन बढ़ा सकते हैं.
- कुंभ राशि (Aquarius) – इस राशि के जातकों को हरा और लाल रंग नहीं पहनना चाहिए, यह मानसिक भ्रम या अस्थिरता ला सकता है.
- मीन राशि (Pisces) – बृहस्पति की राशि होने से काला और गहरा नीला रंग अशुभ माना जाता है. ये मन की शांति भंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर चंद्रमा को कैसे दें अर्घ्य, जानें सही विधि और मंत्र
