कर्क राशिफल 20 जनवरी 2026: आज कार्यस्थल पर रहें सावधान, भावनाओं में बहकर लिया गया फैसला पड़ सकता है भारी

Kark Aaj Ka Rashifal 20 January 2026: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन क्या खास रहेगा. क्या आज भाग्य का सहयोग मिलेगा. क्या लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे? पढ़ें आज का कर्क राशिफल.

kark Aaj Ka Rashifal 20 January 2026: आज 20 जनवरी 2026 दिन मंगलवार है. पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि रात 02 बजकर 15 मिनट तक रहेगी उपरांत तृतीया तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ चंद्रमा, मंगल, बुध और शुक्र आज मकर राशि मे विराजमान है.राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन मंगलवार ….

Kark Aaj Ka Rashifal कर्क आज का राशिफल

आज भावनाएं तेज होंगी, लेकिन कंट्रोल में रहना ही आपकी सबसे बड़ी समझदारी होगी. किसी बात को दिल पर लेने से पहले उसका पूरा मतलब समझना जरूरी है. आज आप भीतर से मजबूत रहेंगे, भले ही बाहर से शांत दिखें. पुरानी यादें या अधूरी बातें मन में चल सकती हैं. शाम के समय कोई बातचीत या संकेत मन को हल्का करेगा.

करियर / बिजनेस: आज वर्कप्लेस पर भरोसे से ज्यादा सतर्कता जरूरी है. किसी सहकर्मी या सीनियर की बातों में छुपा एजेंडा समझें. जॉब में बदलाव का विचार आएगा, लेकिन आज कदम पीछे रखना बेहतर है. बिजनेस में किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट, पार्टनरशिप या बड़ा निवेश फिलहाल टालें. पैसों से जुड़ा फैसला भावनाओं में न लें. बैकएंड काम और प्लानिंग आज ज्यादा फायदेमंद रहेगी.

रिलेशनशिप (परिवार): परिवार में आज भावनात्मक माहौल रहेगा. किसी बात पर घरवालों से मतभेद भी होगा और बाद में समझौता होने की भी संभावना है. मां या किसी महिला सदस्य से जुड़ी बात आज अहम रहेगी. भोजन या घरेलू व्यवस्था को लेकर हल्की नोकझोंक हो सकती है. धैर्य से बात करेंगे तो रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.

लव लाइफ: लव लाइफ में आज संवेदनशीलता ज्यादा रहेगी. पार्टनर की छोटी बात भी आपको गहराई से प्रभावित कर सकती है. पुराने क्रश या बीते रिश्ते की याद अचानक उभर सकती है. घरवालों के सामने अफेयर को लेकर सवाल उठ सकता है, लेकिन आप स्थिति संभाल लेंगे. सिंगल कर्क राशि वाले आज भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं.

स्वास्थ्य: सेहत में उतार-चढ़ाव रह सकता है. पेट, छाती या हार्मोन से जुड़ी परेशानी उभर सकती है. सर्दी-जुकाम से बचाव करें. तनाव सीधा सेहत पर असर डाल सकता है, इसलिए रिलैक्सेशन जरूरी है. हल्की वॉक, योग और पर्याप्त पानी फायदेमंद रहेगा. देर रात तक जागने से बचें.

आज की सावधानी

भावनाओं में बहकर फैसला न लें.
हर बात दिल पर न लें.

पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय:

मंगलवार होने के कारण हनुमान जी की उपासना करें.
सुबह हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.
ॐ हनुमते नमः मंत्र का 11 बार मंत्र जप करें.
आज लाल मसूर या गुड़ का दान करें.
क्रोध और अहंकार से दूर रहें.
नोट- यह उपाय कर्क राशि वालों को मानसिक संतुलन, भावनात्मक सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करता है.

शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 2

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Aaj Ka Panchang 20 January 2026: आज माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय, तिथि, नक्षत्र व योग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ranjan Kumar

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स. वर्तमान में प्रभात खबर में धर्म और राशिफल बीट पर काम कर रहे हैं, जहां गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी शैली में पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. राजनीति, सिनेमा और हेल्थ विषयों पर पैनी पकड़. गहरी रिसर्च आधारित लेखन सीखने का प्रयास जारी है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >