Kark Aaj Ka Rashifal 07 January 2026: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ, धन लाभ का योग

Kark Aaj Ka Rashifal 07 january 2026: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन बुधवार. पढ़ें आज का दैनिक कर्क राशिफल.

By Ranjan Kumar | January 7, 2026 4:38 AM

Kark Aaj Ka Rashifal 07 January 2026: आज 07 जनवरी 2026 , दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि सुबह 05 बजकर 07 मिनट तक रहेगी उपरांत पंचमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल,बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा सिंह राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….

Kark Aaj Ka Rashifal कर्क आज का राशिफल

कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए आर्थिक प्रबंधन और पारिवारिक संचित धन पर केंद्रित रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज आपके द्वितीय भाव (धन और वाणी के स्थान) में गोचर कर रहा है. मघा नक्षत्र के प्रभाव से आपकी वाणी में गम्भीरता और प्रभाव रहेगा, जिससे आप अटके हुए धन को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में आज प्रगति देखने को मिलेगी.

करियर / बिजनेस: व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन निवेश के लिए उत्तम है. विशेषकर जो जातक सोने-चांदी, आभूषण, बैंकिंग या खान-पान के व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए लाभ के प्रबल योग हैं. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जो भविष्य में पदोन्नति का आधार बनेगी. पंचांग के अनुसार आज ‘सौभाग्य’ योग होने के कारण व्यापारिक डील फाइनल करने के लिए दिन शुभ है.

रिलेशनशिप: पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बहुत अच्छा रहेगा. घर में किसी उत्सव या मेहमान के आने की संभावना है. माता-पिता के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और आप उनकी सलाह से किसी बड़ी पारिवारिक समस्या का समाधान निकाल पाएंगे. सामाजिक समारोह में आपकी उपस्थिति चर्चा का विषय बनेगी.

लव लाइफ: लव लाइफ में आज स्थिरता का अनुभव करेंगे. पार्टनर के साथ मिलकर आप भविष्य की बचत योजनाओं पर बात कर सकते हैं. विवाहित जातकों के लिए जीवनसाथी का व्यवहार बहुत ही सहयोगी और प्रेमपूर्ण रहेगा. शाम के समय किसी पुराने मित्र या प्रियजन से फोन पर हुई लंबी बात मन को प्रसन्न करेगी.

स्वास्थ्य: चंद्रमा की स्थिति के कारण मुख, दांत या गले में हल्की तकलीफ हो सकती है. अधिक तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है. अपनी आंखों को पर्याप्त आराम दें. संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखना आपके मानसिक तनाव को कम करने में सहायक होगा.

सावधानी: वाणी पर संयम रखें. कभी-कभी स्पष्ट बोलना अपनों को चुभ सकता है. आज भद्रा का प्रभाव होने के कारण दोपहर के समय कोई नया निवेश या महत्वपूर्ण लेनदेन करने से बचें. अजनबियों पर धन के मामले में भरोसा न करें.

उपाय (पंचांग अनुसार): भगवान गणेश को शमी के पत्ते अर्पित करें और ‘संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ का पाठ करें. चंद्रमा को रात में दूध और जल का अर्घ्य दें. बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करना आपके लिए आर्थिक बाधाओं को दूर करने वाला रहेगा.

शुभ रंग: सफेद और क्रीम
शुभ अंक: 2 और 7

Also Read:- Aaj Ka Panchang 07 January 2026: आज माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय

Also Read:- Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना जिंदगी…