Kal Ka Rashifal 28 December 2025: कल रविवार 28 दिसंबर को सूर्य कृपा से बनेगा आत्मविश्वास, जानें मेष से मीन तक का हाल

Kal Ka Rashifal: कल रविवार, 28 दिसंबर 2025 को सूर्य देव की विशेष कृपा दृष्टि बनी रहेगी. इस दिन सूर्य संबंधित उपाय और मंत्रों का पालन करने से आत्मविश्वास, सफलता, स्वास्थ्य और परिवार में सौभाग्य बढ़ता है. जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल.

By Shaurya Punj | December 27, 2025 2:27 PM

Kal Ka Rashifal 28 December 2025: कल रविवार 28 दिसंबर 2025 का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. कल ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कुछ राशियों को सफलता दिलाएगी, तो कुछ को संयम और समझदारी से काम लेने की सलाह देती है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल.

मेष राशि

आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपके फैसलों की सराहना होगी. पिता का सहयोग मिलेगा.

वृष राशि

धन से जुड़े मामलों में सावधानी रखें. खर्च बढ़ सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें.

मिथुन राशि

दिन अनुकूल रहेगा. नए संपर्क बनेंगे. बातचीत से रुके काम पूरे हो सकते हैं.

कर्क राशि

भावनाओं पर नियंत्रण रखें. कार्यस्थल पर धैर्य से काम लें, लाभ मिलेगा.

सिंह राशि

सूर्य देव की विशेष कृपा रहेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी.

कन्या राशि

दिन मिला-जुला रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. काम में जल्दबाजी न करें.

ये भी देखें: नया साल जनवरी जन्म वालों के लिए लाएगा अवसर और चुनौतियां

तुला राशि

परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.

वृश्चिक राशि

मन थोड़ा अशांत रह सकता है. विवाद से दूर रहें. सोच-समझकर निर्णय लें.

धनु राशि

भाग्य का साथ मिलेगा. यात्रा के योग बन सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

मकर राशि

कार्य में स्थिरता आएगी. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ राशि

नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. मित्रों से लाभ मिलेगा.

मीन राशि

रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. मन प्रसन्न रहेगा और आत्मिक शांति मिलेगी.