Kal Ka Rashifal: कल रविवार 21 दिसंबर 2025 को इन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, जानें मेष से मीन तक किसकी चमकेगी किस्मत?
Kal Ka Rashifal: कल रविवार 21 दिसंबर का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है और यह आत्मबल, सम्मान व निर्णय क्षमता को मजबूत करने वाला माना जाता है. ग्रहों की स्थिति के अनुसार यह दिन कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी राशियों का कल का राशिफल.
Kal Ka Rashifal: कल 21 दिसंबर 2025 संडे का दिन है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. आत्मबल, मान-सम्मान और नेतृत्व से जुड़े मामलों में यह दिन कई राशियों के लिए खास संकेत लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी राशियों का कल का राशिफल.
मेष राशि
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कामकाज में सफलता के योग हैं, लेकिन जल्दबाजी से बचें.
वृषभ राशि
पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. धन से जुड़े मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें.
मिथुन राशि
संवाद से लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं.
कर्क राशि
भावनात्मक संतुलन बनाए रखें. घर-परिवार से सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि
रविवार आपके लिए शुभ है. मान-सम्मान बढ़ेगा और नेतृत्व के अवसर मिल सकते हैं.
कन्या राशि
काम में व्यस्तता रहेगी. स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.
ये भी पढ़ें: वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, किन क्षेत्रों में मिलेगी सफलता, कहां बरतें सावधानी
तुला राशि
संतुलन बनाकर चलें. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि
रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. निवेश से पहले सलाह लेना बेहतर रहेगा.
धनु राशि
भाग्य का साथ मिलेगा. यात्रा या नए संपर्क लाभकारी साबित हो सकते हैं.
मकर राशि
मेहनत का फल मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा.
कुंभ राशि
नए विचारों पर काम शुरू कर सकते हैं. मित्रों का साथ मिलेगा.
मीन राशि
आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.
