Dhanu Varshik Rashifal 2026: धनु राशि वालों पर शनि और देव गुरु बृहस्पति रहेंगे मेहरबान, करियर में सफलता के प्रबल योग
Dhanu Varshik Rashifal 2026: साल 2026 आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. आपको मौसम जनित बीमारियां प्रभावित करेगी. छात्र-छात्राओं के लिए शुभ रहेगा. आपका लव लाइफ बेहद सुखद रहेगा. पढ़ें वार्षिक धनु राशिफल
Table of Contents
Dhanu Varshik Rashifal 2026: धनु राशिफल 2026 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) ज्योतिषाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि साल 2026 में शनि मीन राशि में चतुर्थ भाव में रहेंगे. 25 नवंबर तक राहु कुंभ राशि में तृतीय भाव में रहेंगे तथा मकर राशि में द्वितीय भाव में गोचर करेंगे. वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति मिथुन राशि में सप्तम भाव में रहेगे तथा 2 जून को कर्क राशि में अष्टम भाव में गोचर करेंगे. 31 अक्टूबर को बृहस्पति तीव्र गति से चलते हुए सिंह राशि में नवम भाव में प्रवेश करेंगे. इस वर्ष मंगल अपनी सामान्य गति से भ्रमण करेंगे. वर्ष की शुरुआत में 1 फरवरी तक शुक्र अस्त रहेंगे तथा अक्टूबर में भी चौदह दिन अस्त रहेंगे.
Dhanu Varshik Rashifal 2026: साल 2026 में धनु राशि वालों का करियर कैसा रहेगा
वर्ष की शुरुआत छात्र-छात्राओं के लिए शुभ रहेगा. सप्तम भाव में स्थित बृहस्पति के प्रभाव से आप अपने व्यवसाय में सुधार करेंगे. आपको अपने कार्य क्षेत्र में मित्रों, सहकर्मियों और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. 02 जून के बाद आपके व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. इसलिए कोई नया व्यवसाय शुरू न करें. पहले से चल रहे व्यवसाय को ही चलाना उचित रहेगा. आठवें भाव में बृहस्पति का होना व्यवसाय में आने वाली बाधाओं की ओर इशारा करता है.
साल 2026 में धनु राशि वालों का रिलेशनशिप कैसा रहेगा
वर्ष की शुरुआत में सप्तम भाव में स्थित बृहस्पति के प्रभाव के कारण आपके जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे. आपका लव लाइफ बेहद सुखद रहेगा. अगर आप अपनी शादी का इंतजार कर रहे हैं, तो यह विवाह संपन्न हो सकता है. 2 जून के बाद समय थोड़ प्रतिकूल हो जाएगा. चतुर्थ भाव में स्थित शनि आपके परिवार में कलह का कारण बन सकते हैं. वर्ष की शुरुआत संतान के लिए अनुकूल रहेगा. रोमांस में उत्साह रहेगा. यात्रा के दौरान नए प्रेम के अवसर मिल सकते हैं.
साल 2026 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा
यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. आपको मौसम जनित बीमारियां प्रभावित करेगी. 2 जून के बाद बृहस्पति का गोचर आपके लिए शुभ नहीं रहेगा. अष्टम भाव में जल तत्व राशि में स्थित बृहस्पति कफ, पाचन तंत्र या पेट से संबंधित समस्याएं पैदा कर सकते हैं. जून के बाद बच्चे की खराब सेहत आपको परेशान करेगी. हालांकि 31 अक्टूबर के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार आना शुरू हो जाएगा.
उपाय- हर मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और ॐ हनुमते नमः 108 बार जपें. यात्रा के दौरान सकारात्मक ऊर्जा के लिये छोटा पीला कपड़ा रखें.
