Aaj Ka Singh Rashifal 25 December 2025: आज आपका लव लाइफ कष्टकारी रहेगा या रोमांटिक, पढ़ें सिंह राशिफल
Aaj Ka Singh Rashifal 25 December 2025: सिंह राशि वालों के लिए 25 दिसंबर दिन गुरुवार कैसा रहने वाला है. यह जानने के लिए पढ़ें आज का दैनिक राशिफल
Aaj Ka Singh Rashifal 25 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिन में रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा. ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र धनु राशि में मौजूद है. वहीं शनि और राहु के साथ चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान है. ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि है. देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि है. केतु सिंह राशि में है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन गुरुवार.
Singh Aaj Ka Rashifal सिंह आज का राशिफल
सिंह राशि- आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और निर्णय शक्ति को मजबूत करने वाला रहेगा. आप अपने काम को लेकर गंभीर रहेंगे और अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखने में सफल होंगे. दिन की शुरुआत उत्साह के साथ होगी, लेकिन अहंकार या जल्दबाजी से बचना जरूरी रहेगा.
करियर- नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अनुकूल है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को पहचान मिल सकती है. वरिष्ठ अधिकारी आपके सुझावों से प्रभावित होंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए पुराने संपर्क लाभ दिला सकते हैं.
धन- आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी. आय के स्रोत स्थिर रहेंगे और किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. हालांकि दिखावे या अनावश्यक खर्च से बचना समझदारी होगी.
प्रेम व संबंध- प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी. जीवनसाथी या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. अविवाहित जातकों के लिए नए रिश्ते की शुरुआत संभव है. संवाद में अहंकार न आने दें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन अधिक कार्यभार के कारण थकान महसूस हो सकती है. नियमित दिनचर्या और पर्याप्त आराम जरूरी है. पानी अधिक पिएं.
पारिवारिक और आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में सम्मान और सहयोग मिलेगा. किसी धार्मिक कार्य या पूजा-पाठ में मन लगेगा, जिससे मानसिक शांति प्राप्त होगी.
आज के उपाय- प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें.
शुभ समय: सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक
संदेश- आज आत्मविश्वास के साथ किए गए प्रयास भविष्य में सफलता का आधार बनेंगे.
शुभ रंग: सुनहरा
शुभ अंक: 1
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995
