Aaj Ka Kumbh Rashifal 12 December 2025: आज के दिन नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिलने की संभावना, इन मामलों में रहें सतर्क
Aaj Ka Kumbh Rashifal 12 December 2025: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शुक्रवार. पढ़ें आज का दैनिक कुंभ राशिफल
Aaj Ka Kumbh Rashifal 12 December 2025: कुंभ राशि- आज का दिन विशेष ऊर्जा और नई सोच लेकर आएगा. सुबह से ही दिमाग रचनात्मक विचारों से भरा रहेगा. रुके हुए काम पुरे होंगे. आज नई तकनीक या नए विषयों में रुचि बढ़ेगी.
करियर- कामकाज में प्रगति, नए प्रोजेक्ट, पदोन्नति या नई जिम्मेदारी के योग है. नौकरी बदलने का विचार भी सफल हो सकता है. टेक, डिजिटल, स्टार्टअप, मीडिया और क्रिएटिव क्षेत्र वालों के लिए दिन बेहद शुभ है.
धन- अप्रत्याशित आर्थिक लाभ संभव है. पुराने निवेश या रुका हुआ, धन वापस मिल सकता है. नए निवेश के अवसर मिलेंगे, पर जोखिम वाले निवेश में सावधानी रखें.
प्रेम- रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. पार्टनर का सहयोग मिलेगा. सिंगल जातकों के लिए नया रिश्ता शुरू होने के संकेत.
स्वास्थ्य- मानसिक थकान, सिरदर्द या आंखों में परेशानी हो सकती है. स्क्रीन टाइम कम करें, हल्का भोजन करें और ध्यान-योग लाभदायक रहेगा.
परिवार व आध्यात्मिकता- घर में सकारात्मक माहौल रहेगा. किसी शुभ समाचार की संभावना है. आध्यात्मिक साधना से मन शांत होगा.
आज के उपाय- शिव को जल अर्पित करें. “ॐ नमः शिवाय” का 108 बार जाप करें. नीले और काले वस्त्र दान करें.
संदेश- आपकी अनोखी सोच ही आपकी शक्ति है. आज लिया गया निर्णय से भविष्य में सफलता की राह खुलेगी.
शुभ समय- दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 2 बजकर 40 मिनट तक
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 4
