पुस्तक समीक्षा :Organic IT Infrastructure Planning And Implementation

किताब का नाम : Organic IT Infrastructure Planning And Implementation लेखक – डॉ मनीषा कुमारीदीप और डॉ गदाधर साहू पब्लिशर : लक्ष्मी प्रकाशन पेपरपैक की कीमत -185 इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आज लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, लेकिन इसका सही और बेहतर इस्तेमाल कैसे हो, यह बताने के लिए ही ‘ ऑर्गेनिक आईटी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2018 3:05 PM


किताब का नाम : Organic IT Infrastructure Planning And Implementation

लेखक – डॉ मनीषा कुमारीदीप और डॉ गदाधर साहू
पब्लिशर : लक्ष्मी प्रकाशन
पेपरपैक की कीमत -185

इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आज लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, लेकिन इसका सही और बेहतर इस्तेमाल कैसे हो, यह बताने के लिए ही ‘ ऑर्गेनिक आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इम्प्लेमेंटेशन’ जैसी किताब लिखी गयी है. इस किताब में कई बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी है. जिसमें आर्गेनिक आईटी को परिभाषित किया गया है और उसके विभिन्न पक्षों पर चर्चा की गयी है, ताकि इससे संबंधित लोगों को फायदा मिल सके. इसमें यह बताया गया है कि आर्गेनिक आईटी का प्रयोग कर कैसे अपने बिजनेस को सुचारू रूप से संचालित किया जाये. कार्बनिक आईटी आधारभूत संरचना योजना और कार्यान्वयन एक अनूठी किताब है.

Next Article

Exit mobile version