Virat Kohli और सूर्यकुमार ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है.

By Sanjeet Kumar | November 14, 2022 12:29 PM
undefined
Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 8

T20 World Cup 2022: इंटरनेशन क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को हाल ही में समाप्त हुई टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है. ICC की इस टीम में छह अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 9

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को नंबर 1 पर 2 पर रखा गया है. सेमीफाइनल में दोनों ने मिलकर भारत के खिलाफ 10 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद विराट कोहली को नंबर 3 की जगह दी गई है. कोहली टीम इंडिया में भी तीसरे नंबर पर ही खेलते हैं.

Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 10

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 6 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए हैं. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को रखा गया है. इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार का बल्ला भी जमकर बोला है. इसके बाद नंबर पांच पर इस टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है.

Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 11

कोहली ने अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलायी. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की पारी खेल शानदा प्रदर्शन किया.

Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 12

आईसीसी के इस टीम में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा को भी शामिल किया गया है. उन्हें नंबर छह पर रखा गया है. रजा ने इस टूर्नामेंट की कुल आठ पारियों में 147.97 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादब खान को नंबर सात पर चुना गया. शादाब खान इस टूर्नामेंट शानदार लय में दिखे. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 98 रन निकले और गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट झटके.

Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 13

गेंदबाजों में सबसे पहले बॉलिंग ऑलराउंडर और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ सैम करन को नंबर आठ पर रखा गया. सैम करन ने इस विश्व कप 11.38 की औसत से कुल 13 विकेट झटके. इसके बाद अफ्रीके तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया को नंबर 9 पर रखा गया. फिर इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड को नंबर 10 पर रखा गया. वहीं शाहीन अफरीदी को 11वें नंबर पर रखा गया.

Virat kohli और सूर्यकुमार icc टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह 14

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे मूल्यवान टीम इस प्रकार है- एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नॉर्किया, मार्क वुड, शाहीन अफरीदी.

Next Article

Exit mobile version