2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट चलन में थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 2:31 PM
undefined
2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 8

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चलन में मौजूद 2000 रुपये के कुल नोटों में लगभग 50 प्रतिशत बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं.

2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 9

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट चलन में थे.

2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 10

शक्तिकांत दास ने यहां द्विमासिक मौद्रिक नीति जारी करने के बाद मीडिया से कहा, इस घोषणा के बाद अबतक 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं.

2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 11

शक्तिकांत दास ने पिछले महीने कहा था कि 2,000 के नोटों को चलन से हटाने के फैसले का अर्थव्यवस्था पर बहुत सीमित असर होगा. चलन में मौजूद कुल मुद्रा में 2,000 के नोट का हिस्सा सिर्फ 10.8 प्रतिशत है.

2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 12

शक्तिकांत दास ने कहा कि 2016 में नोटबंदी के बाद नकदी की कमी की भरपाई के लिए 2,000 रुपये का नोट लाया गया था.

2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 13

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि जिस किसी के पास 2000 रुपये का नोट है वह उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है या किसी अन्य मूल्य की मुद्रा से बदल सकता है. बैंकों को 2000 का नोट बदलने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.

2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? Rbi गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया 14

शक्तिकांत दास ने कहा, हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2000 के ज्यादातर नोट वापस हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version