Snowfall In Srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर

Snowfall In Srinagar: कश्मीर घाटी में जारी बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. दूसरी तरफ बर्फ की चादर से ढकी कश्मीर की वादियों को देखकर दिल में गुलजार की कोई नज़्म उमड़ने लगती है. श्रीनगर, गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. कश्मीर घाटी में सोमवार को बर्फबारी से श्रीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स पर असर पड़ा. देखिए ज़मीं के जन्नत की दिल छूने वाली तसवीरें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2021 3:51 PM
undefined
Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 8

Snowfall In Srinagar: श्रीनगर में जारी बर्फबारी से ठंड बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ बर्फ की चादर से ढकी कश्मीर की वादियों को देखकर दिल में मशहूर गीतकार गुलज़ार की नज़्म उमड़ने लगती है.

Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 9

श्रीनगर, गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. सोमवार को कश्मीर घाटी में बर्फबारी से श्रीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स पर असर पड़ा. बर्फबारी से आम जिंदगी पर प्रभावित हुई है.

Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 10

अभी कश्मीर घाटी चिल्लै-कलां की चपेट में है. यह 40 दिन का मौसम होता है, जब कश्मीर घाटी में सबसे ज्यादा सर्दी होती है. चिल्लै-कलां कश्मीर में 21 दिसंबर को शुरू हुआ है 31 जनवरी तक रहेगा.

Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 11

बर्फबारी के कारण कश्मीर का मशहूर डल लेक भी खामोश दिख रहा है. डल लेक के किनारे शिकारे खड़े हैं. बीच-बीच में झील की सतह पर चप्पू से उठी तरंगें बोलने लगती हैं. मानो ठंड से बदन पर सिहरन हो.

Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 12

जम्मू-कश्मीर डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने कई इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. इसके अलावा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पुंछ और किश्तवाड़ को खास अलर्ट दिया गया है.

Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 13

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कश्मीर में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश और स्नो-फॉल की संभावना जताई है. रविवार को भी श्रीनगर में बर्फबारी हुई थी. इस कारण बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है.

Snowfall in srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 14

बर्फबारी से घाटी की काली सड़कें सफेद चादर में तब्दील हो चुकी हैं. श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. श्रीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर भी काफी असर पड़ा है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version