पलामू से इतने लोगों ने किया नामांकन, देखें वीडी राम, ममता भुइयां समेत अन्य उम्मीदवारों के PHOTOS

पलामू लोकसभा सीट से बुधवार (24 अप्रैल) को कई लोगों ने नामांकन दाखिल किए. इसमें भाजपा से वीडी राम और राजद की ममता भुइयां भी शामिल हैं.

By Mithilesh Jha | April 24, 2024 5:49 PM

पलामू (एससी) लोकसभा सीट पर 13 मई को पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के सातवें दिन 2 प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए.

पलामू के सांसद विष्णु दायल राम ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया परचा. फोटो : सैकत चटर्जी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और 2 बार से सांसद चुने जा रहे झारखंड के पूर्व डीजीपी वीडी राम ने बुधवार (24 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह शामिल हुए. इनके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी पलामू पहुंचे थे.

पलामू में नामांकन से पहले वीडी राम की रैली. फोटो : सैकत चटर्जी

उधर, वीडी राम ने नामांकन करने से पहले डालटेनगंज के छह मुहान स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाद में उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया. इस समय उनके साथ जनरल वीके सिंह और बाबूलाल मरांडी मौजूद थे.

पलामू लोकसभा सीट से राजद की ममता भुइयां ने दाखिल किया नामांकन. फोटो : सैकत चटर्जी

वीडी राम के खिलाफ पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार ममता भुइयां ने भी बुधवार को ही परचा दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया.

पलामू में i. N. D. I. A. की रैली. फोटो : सैकत चटर्जी.

ममता भुइयां के समर्थकों ने पलामू जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दंडाधिकारी के साथ बकझक भी की. नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहीं आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां के समर्थकों की संख्या तय संख्या से अधिक थी. अधिकारी ने उन्हें अंदर जाने से रोका, तो जिला अध्यक्ष अधिकारी से उलझ गए.

भागेदारी पार्टी पी के प्रत्याशी सतेंद्र कुमार पासवान. फोटो : सैकत चटर्जी

दो प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा कुछ अन्य उम्मीदवारों ने भी पलामू लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है. बुधवार को भागीदारी पार्टी पी के उम्मीदवार सतेंद्र कुमार पासवान ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

निर्दलीय उम्मीदवार महेंद्र दास ने भी पलामू लोकसभा सीट से परचा दाखिल किया. फोटो छ सैकत चटर्जी

वीडी राम और ममता भुइयां को चुनौती देने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेंद्र दास ने भी पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : पलामू लोकसभा सीट से झारखंड के पूर्व डीजीपी वीडी राम ने किया नामांकन

Next Article

Exit mobile version