IND vs AUS: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड

हैदराबाद में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी खेल भारत को 6 विकेट से जीत दिलायी. सूर्यकुमार को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया तो वहीं अक्षर पटेल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 9:25 AM
undefined
Ind vs aus: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड 6

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (IND vs AUS T20 Series) के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलायी. सूर्यकुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया तो वहीं स्पिन गेंदबाज अक्षर को उनकी कमाल गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

Ind vs aus: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड 7

सूर्यकुमार यादव को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. इस मैच में सूर्यकुमार भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित और राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. सूर्या ने पहले संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को दबाव से बाहर निकाला और क्रीज पर पैर जमाने के बाद उन्होंने 36 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी जड़े.

Also Read: IND vs AUS 3rd T20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा
Ind vs aus: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड 8

भारत के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने इस सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया. पटेल ने पहले टी20 मैच से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा और 3 मैचों में 10 ओवर में 63 रन देकर कुल 8 विकेट्स चटकाए. अक्षर ने पहले मैच में चार ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, दूसरे में 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट और आखिरी मुकाबले में भी चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके थे. अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ की इनामी राशि के रूप में 2,50,000 रूपये मिले.

Ind vs aus: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड 9

विराट कोहली को ‘एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया. विराट ने फाइनल टी20 मैच में 48 गेंद में 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. इससे पहले कोहली ने पहले मैच में 2, दूसरे मैच में 11 बनाये थे. उन्हें ‘एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड की इनामी राशि के रूप में 2,50,000 रूपये मिले.

Also Read: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बताया जीत के हीरो का नाम, अब नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज पर
Ind vs aus: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड 10

भारत के लिए सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि तीनो मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ही चुनी.

Next Article

Exit mobile version