Durga Puja 2022: झारखंड में दुर्गापूजा की धूम, पूजा पंडाल में अब श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देखें Pics

झारखंड में दूर्गापूजा की धूम है. कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी है. इस बार श्रद्धालुओं को राज्य में एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों को देखने को मिलेगा. पूजा पंडालों को फाइनल टच दिया जा रहा है. वहीं, सोमवार को मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना हुई.

By Samir Ranjan | September 26, 2022 5:55 PM
undefined
Durga puja 2022: झारखंड में दुर्गापूजा की धूम, पूजा पंडाल में अब श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देखें pics 6
हजारीबाग के कोर्रा में काल्पनिक मंदिर का दिखेगा प्रारूप

हजारीबाग स्थित दुर्गा पूजा महासमिति, कोर्रा में वर्ष 1949 से पूजा का आयोजन हो रहा है. इस बार काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. भव्य तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी की गयी है. सचिव प्रकाश कुमार ने बताया कि इस बार समिति का 73वां वर्ष होने वाला है. यह पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. मुख्य पूजारी महादेव वैद्य और सहदेव वैद्य है. श्रद्धालुओं को पूजा में कोई दिक्कत नहीं हो, इस लिए आठ से दस पुजारियों को रखा गया है. इससे कई लोग एक साथ पूजा कर सकेंगे. इस बार माता की मूर्ति को सजाने के लिए कोलकता से सामग्री मंगाया गया है,  जो आकर्षक का केंद्र रहेगा. सातवीं, अष्ठमी, नवमी शाम सात बजे से महाआरती होगा. उस समय ढाक बजाने के लिए बंगाल से कलाकारों को बुलाया गया है. नवमी को यहां पर खिचड़ी का भोग बड़े पैमाने पर वितरित होंगे. मुख्य संरक्षक ललन प्रसाद ने बताया कि दुर्गा पूजा में सभी लोगों का सहयोग मिलता है. अध्यक्ष बबन गुप्ता ने कहा कि पिछले दो साल आयोजन सामान्य रहा था, लेकिन इस बार कमिटी के लोगों में काफी उत्साह है.

Durga puja 2022: झारखंड में दुर्गापूजा की धूम, पूजा पंडाल में अब श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देखें pics 7
लोहरदगा में निकाली गयी शोभायात्रा

लोहरदगा में नवरात्री के शुभ अवसर पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज का रथ लोहरदगा शहर में भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज के महिला, पुरुष एवं छोटे-छोटे बच्चों ने शामिल होकर शोभा यात्रा को सफल बनाया.

Durga puja 2022: झारखंड में दुर्गापूजा की धूम, पूजा पंडाल में अब श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देखें pics 8
चतरा के मां भद्रकाली मंदिर में मां दुर्गा के ध्यान में लीन साधक

शारदीय नवरात्र के मौके पर चतरा के मां भद्रकाली मंदिर में साधक और श्रद्धालुओं की भीड़ रही. पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना हुई. माता के मंदिर में इस वर्ष 51 साधकों ने कलश स्थापित किया है. इस दौरान मां भद्रकाली मंदिर परिसर दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार से गूंजता रहा. बिहार के कई जिलों से भक्त साधना करने आये हैं.
वहीं, इटखोरी प्रखंड के दुर्गापूजा पंडालों में भी कलश स्थापित हुआ. इस मौके पर पितीज, परसौनी, गुल्ली व करनी में कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. दुर्गापूजा को लेकर टाल नगर और परोका दुर्गापूजा समिति एवं इटखोरी चौक में इस साल भी आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.

Durga puja 2022: झारखंड में दुर्गापूजा की धूम, पूजा पंडाल में अब श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देखें pics 9
मां शैलपुत्री की पूजा के साथ ही मां दुर्गा की उपासना शुरू

मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया है. हजारीबाग जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति, महासमिति में नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा का शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. लोग घरों में भी कलश स्थापना कर मां भगवती की पूजा कर रहे हैं. मंगलवार को माता भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की जायेगी. इधर, पूजा को लेकर जगह-जगह पर चुनरी, नारियल आदि पूजा की दुकाने सज कर तैयार है. लोग अपने-अपने घरों में फोटो, चित्र और कलश स्थापना कर भक्तिभाव के साथ आदि शक्ति की आराधना में जुट गये हैं.

Durga puja 2022: झारखंड में दुर्गापूजा की धूम, पूजा पंडाल में अब श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देखें pics 10
दुर्गापूजा को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राजधानी रांची में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया गया है. इस दौरान तीन हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. राजधानी के सभी पूजा पंडालों में पुलिस और जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. दुर्गापूजा में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक हजार से अधिक CCTV कैमरे लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version