MCD Election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें

दिल्ली में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए शहर भर में 13,000 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

By Piyush Pandey | December 4, 2022 10:33 AM
undefined
Mcd election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें 7

राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शहर के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. बता दें कि दिल्ली में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए शहर भर में 13,000 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. शाम साढ़े पांच बजे मतदान खत्म होगा.

Mcd election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें 8

इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मतदान के बीच कहा कि आज 5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. एमसीडी का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना,पार्कों की सफाई करनवाना है. आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं.

Mcd election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें 9

भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे. दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा है.

Mcd election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें 10

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोड डाला. लांबा ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा, इसबार लोगों को बदलाव के लिए वोट करना चाहिए. इसलिए लोग घर से बाहर निकलकर वोट करें.

Mcd election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें 11

एमसीडी चुनाव में मतदान के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की. उन्होने कहा, एमसीडी के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा. उन्होंने आप नेता सत्येंद्र जैन का बिना नाम लिए कहा कि, दिल्ली सरकार के एख मंत्री जेल में हैं. तो वे कैसे काम कर पाएंगे. उन्होंने कहा, जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा. मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100 प्रतिसत समर्थन मिल रहा है.

Mcd election के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें 12

दिल्ली चुनाव में भारी संख्या में युवाओं ने पहली बार मतदान किया. सोनम नाम की एक छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं. जितना ज़रूरी इस देश में रहना है उतना ही ज़रूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है. मेरे लिए महिला सुरक्षा, सफाई, सड़के बनवाना यह प्राथमिकता है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version