Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र

Christmas 2022: रांची में हर साल बड़े ही धूम-धाम से क्रिसमस मनाया जाता है. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. यीशु के जन्म पर्व को लोग उत्साह के साथ मनाते हैं. इस पवित्र घटना के प्रतीकात्मक प्रारूप को चरनी के जरिये पेश किया जाता है. रांची के विभिन्न जगहों में लाइव चरणी तैयार की जा रही है.

By Nutan kumari | December 23, 2022 2:53 PM
undefined
Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र 6

रांची में क्रिसमस मनाने की परंपरा 177 साल पुरानी है. इस मौके पर खास तौर पर चरनी बनाई जाती है. बाजार में उपलब्ध रेडिमेड चरनी में संत मेरी चर्च, सीएनआइ चर्च और जीइएल चर्च का प्रारूप खास है. इसके अलावा घरौंदा, कुटिया व गोशाला के प्रारूप में भी चरनी मिल रही है. इनकी कीमत 200 से 2000 रुपये तक है.

Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र 7

बिशप हाउस, पुरुलिया रोड में मिशन वर्क थीम पर चरनी बनायी जा रही है. इसे जमगई, हुलहुंडू में तैयार हो रहे मिशन स्टेशन के मुख्य द्वार का प्रारूप दिया गया है. साथ ही आस-पास की सज्जा को किंग्स यानी तीन ज्योतिष के नगर के रूप में विकसित किया है.

Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र 8

रांची के संत जॉन हाई स्कूल में गिटार के प्रारूप की चरनी बनाई गई है. जो कि काफी आकर्षक लग रहा है. लोगों को यह गिटार वाला चरनी काफी पसंद आ रहा है.

Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र 9

रांची के विभिन्न इलाकों में चरनी की तैयारी की जा रही है. डंगरा टोली, बरही टोली, सीआइपी कॉलोनी कांके, सेम्हर टोली कांके, सीएमपीडीआइ, खोरहा टोली, हेसाग, राजेंद्र चौक डोरंडा, नामकुम आदि इलाकों में मसीही विश्वासी डिजाइनर चरनी तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न चर्च और संस्थानों व घर में क्रिसमस ट्री के साथ डिजाइनर चरनी की सजावट दिखायी देने लगी है.

Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र 10

रांची के बहू बाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल (St. Paul Cathedral) झारखंड में एंग्लिएं कन कलीसिया का पहला महागिरजाघर है. यहां भी बड़े धूम-धाम से क्रिसमस मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version