चुनाव आयोग का सराहनीय कदम

जाति और धर्म की राजनीति करने वालों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई काफी सराहनीय कदम है. आये दिन प्रचार-प्रसार के दौरान जनता को जाति और धर्म के नाम पर उलझाया जा रहा है. नेताओं द्वारा चुनाव सभा में विकास के मुद्दों से जनता को भटकाने का पूरा प्रयत्न किया जा रहा है. वहीं, नेताओं की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 6:36 AM

जाति और धर्म की राजनीति करने वालों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई काफी सराहनीय कदम है. आये दिन प्रचार-प्रसार के दौरान जनता को जाति और धर्म के नाम पर उलझाया जा रहा है. नेताओं द्वारा चुनाव सभा में विकास के मुद्दों से जनता को भटकाने का पूरा प्रयत्न किया जा रहा है.

वहीं, नेताओं की भाषा भी अमर्यादित होती जा रही है. चुनाव में जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगना असंवैधानिक है. भारतीय संविधान की धारा 123 में जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगना मना है. चुनाव आयोग की कार्रवाई से एक संदेश जरूर जायेगा कि चुनाव में प्रतिनिधि जनता के मुद्दों की बात करें न कि जाति और धर्म की.

आयुष राज, आरा

Next Article

Exit mobile version