Santoshi Maa Puja: शुक्रवार को संतोषी मां को प्रसन्न करने का आसान तरीका, जानें कौन सा रंग है शुभ
Santoshi Maa Puja: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन संतोषी मां की उपासना के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन सही विधि से पूजा करने और शुभ रंग के वस्त्र पहनने से देवी शीघ्र प्रसन्न होती हैं. मान्यता है कि इससे जीवन में संतोष, सुख और समृद्धि आती है.
Santoshi Maa Puja: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन देवी उपासना के लिए विशेष माना गया है. इसी दिन संतोषी माता की पूजा करने से जीवन में संतोष, सुख और आर्थिक स्थिरता आती है. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतोषी मां शीघ्र प्रसन्न होने वाली देवी हैं और सच्चे मन से की गई साधना भक्तों के कष्टों को दूर कर देती है.
पूजा की सही शुरुआत कैसे करें
शुक्रवार की सुबह स्नान के बाद साफ और हल्के रंग के वस्त्र पहनें. पूजा स्थान को स्वच्छ कर वहां संतोषी मां की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें. मां को लाल या गुलाबी पुष्प अर्पित करें और दीपक जलाएं. पूजा के दौरान खट्टे पदार्थों का प्रयोग न करें, क्योंकि संतोषी मां की उपासना में इसे वर्जित माना गया है.
भोग और मंत्र से कैसे करें मां को प्रसन्न
संतोषी मां को भोग लगाने के लिए गुड़ और चने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि गुड़-चना अर्पित करने से देवी शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इसके बाद घी का दीपक जलाकर “ॐ संतोषी मातायै नमः” मंत्र का 108 बार जप करें. जप के समय मन को शांत और एकाग्र रखना आवश्यक माना गया है.
शुक्रवार व्रत का धार्मिक लाभ
शुक्रवार को संतोषी मां का व्रत रखना अत्यंत फलदायी माना जाता है. यह व्रत विशेष रूप से आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से परेशान लोगों के लिए लाभकारी होता है. व्रत के दिन नमक और खट्टे से परहेज कर सात्विक भोजन ग्रहण करने की परंपरा है.
ये भी पढ़ें: घर में धन टिक नहीं रहा? शुक्रवार के ये उपाय बदल सकते हैं किस्मत
दान और सेवा से प्राप्त होता है आशीर्वाद
इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. शुक्रवार को किसी जरूरतमंद महिला को गुड़, चना, वस्त्र या सौंदर्य से जुड़ी वस्तुएं दान करने से संतोषी मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. सेवा और दया भाव को पूजा का अहम हिस्सा माना गया है.
घर के वातावरण का रखें ध्यान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतोषी मां स्वच्छता और सौहार्द को प्रिय मानती हैं. इसलिए शुक्रवार को घर की साफ-सफाई करें और पारिवारिक वातावरण को शांत रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
श्रद्धा और संयम से बदलता है जीवन
कहा जाता है कि जो भक्त श्रद्धा, नियम और संयम के साथ शुक्रवार को संतोषी मां की पूजा करता है, उसके जीवन में धीरे-धीरे संतोष, स्थिरता और सुख-समृद्धि का वास होने लगता है.
