Watch: RCB की सराहना करता हूं, अश्विन ने IPL 2026 ऑक्शन में बेंगलुरु की पसंद की तारीफ की

Ravichandran Ashwin Praise RCB: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने समझदारी भरे फैसले लिए. रविचंद्रन अश्विन ने टीम की स्काउटिंग की सराहना की. विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ वेंकटेश अय्यर की वापसी ने आरसीबी को मजबूत बनाया है.

By Aditya Kumar Varshney | December 19, 2025 12:05 PM

Ravichandran Ashwin Praise RCB: आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वजह सिर्फ बड़े नाम नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों पर किया गया भरोसा है. पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आरसीबी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि टीम ने जिस तरह सस्ते दामों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुना है वह शानदार स्काउटिंग का उदाहरण है. अश्विन का मानना है कि ऐसे फैसले टीम को आने वाले सालों में मजबूत बनाएंगे और आरसीबी को खिताब के और करीब ले जाएंगे.

अश्विन ने क्यों सराहा RCB का ऑक्शन?

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरसीबी के ऑक्शन प्लान की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि टीम ने इस बार होमवर्क के साथ ऑक्शन में हिस्सा लिया. खासतौर पर युवा खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें कम कीमत में खरीदना बड़ी बात है. अश्विन ने कहा कि जब स्काउटिंग मजबूत होती है तो बोली में ज्यादा मुकाबला नहीं होता. यही वजह रही कि आरसीबी ने बिना ज्यादा खर्च किए भविष्य के सितारे अपने साथ जोड़ लिए.

विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान पर भरोसा

RCB ने अंडर 19 भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी विहान मल्होत्रा (Vihan Malhotra) और कनिष्क चौहान (Kanishk Chouhan) को 30 लाख रुपये में खरीदा. दोनों इस समय मेंस एशिया कप में भारत की ओर से खेल रहे हैं. अश्विन ने खास तौर पर कनिष्क चौहान की तारीफ की और कहा कि वह आगे चलकर बड़े कारनामे कर सकते हैं. उनका मानना है कि ऐसे युवा खिलाड़ी टीम को नई ऊर्जा देते हैं और लंबे समय तक टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

इस वीडियो में 13:29 से 14.20 मिनट तक बात हुई है

वेंकटेश अय्यर के आने मिलेगी मजबूती

ऑक्शन में आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इस बोली में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी शामिल थी. अश्विन ने कहा कि यह RCB की किस्मत और रणनीति दोनों को दिखाता है. पिछली बार अय्यर के लिए बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी इस बार आरसीबी उन्हें कम दाम में हासिल करने में सफल रही. अय्यर एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और टीम को संतुलन देने की काबिलियत रखते हैं.

अय्यर का आईपीएल रिकॉर्ड और उम्मीदें

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में अब तक 56 पारियों में 1468 रन बनाए हैं. उनका औसत करीब 29 का है और स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का है. उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था लेकिन आरसीबी को उम्मीद है कि वह नई टीम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

टीम में गहराई बढ़ाने वाले दूसरे सौदे

RCB ने इस ऑक्शन में सिर्फ बड़े नामों पर नहीं बल्कि टीम की गहराई पर भी ध्यान दिया. फ्रेंचाइजी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मंगेश यादव को 5.2 करोड़ रुपये में खरीदा. वह दिन के चौथे सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे. इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को भी टीम में शामिल किया गया. युवा बल्लेबाज सात्विक देसवाल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी की एंट्री से टीम का संतुलन और मजबूत हुआ है.

ये भी पढ़ें-