PM Modi Rally: बंगाल से असम तक पीएम मोदी का दौरा, हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. पीएम आज दोनों ही राज्यों को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | December 20, 2025 7:26 AM

PM Modi Rally: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. अगले वर्ष दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा राजनीतिक और विकास—दोनों लिहाज से अहम माना जा रहा है.

बंगाल दौरे पर रहेगें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 3,200 करोड़ रुपये की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें एनएच-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का उद्घाटन शामिल है. इसके साथ ही उत्तर 24 परगना जिले में बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी. कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे.

कई परियोजनाओं की मिल सकती है सौगात

इन परियोजनाओं के शुरू होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा और यात्रा समय में करीब दो घंटे की कमी आएगी. प्रधानमंत्री की रैली ताहेरपुर इलाके में होगी, जहां मतुआ समुदाय और शरणार्थी आबादी की संख्या अधिक है. बिहार में हालिया जीत के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली बंगाल यात्रा है.

दोपहर बाद प्रधानमंत्री असम के लिए रवाना होंगे और करीब 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे. दो दिवसीय असम दौरे के दौरान वे 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. गुवाहाटी हवाई अड्डे पर वे असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसी नाम पर बने करीब 4,000 करोड़ रुपये की लागत वाले नए एकीकृत टर्मिनल का भी उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री टर्मिनल परिसर का निरीक्षण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अनुसार, गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.