Maharashtra Local Polls Result: महाराष्ट्र में BJP ने पार किया 200 सीटों का आंकड़ा, MVA पर संकट

Maharashtra Local Polls Result: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. अभी तक भाजपा ने 200 सीटों का आंकड़ा पार किया, जबकि महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 21, 2025 2:21 PM

Maharashtra Local Polls Result: महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों की मतगणना जारी है. शनिवार को राज्य की 288 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में मतदान हुआ था, जिनके नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इन चुनावों को केवल स्थानीय निकायों तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि इन्हें आने वाले नगर निगम और विधानसभा चुनावों की सियासी बुनियाद के रूप में देखा जा रहा है.

भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के सभी 288 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने सामूहिक रूप से 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है.

पार्टीवार सीटों का हाल

रुझानों के अनुसार सीटों का बंटवारा इस प्रकार है:

  • भाजपा (BJP): 130
  • शिवसेना (शिंदे गुट): 51
  • एनसीपी (अजित पवार गुट): 33
  • कांग्रेस: 35
  • शिवसेना (UBT): 9
  • एनसीपी (शरद पवार गुट): 8
  • अन्य: 22

शिवसेना 50 के आंकड़े के लिए संघर्षरत

जैसे-जैसे भाजपा 150 के आंकड़े के करीब पहुंचती दिख रही है, वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) रुझानों में 50 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. कई नगर परिषदों में भाजपा और शिवसेना के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला.

महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी

अब तक मिले रुझानों में महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी केवल 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि शहरी इलाकों में महायुति की पकड़ मजबूत हुई है.