₹3,599 में 365 दिन अनलिमिटेड 5G! Jio का नया धमाका
Jio Hero Recharge Annual Plan: जियो का नया हीरो एन्युअल प्लान ₹3,599 में 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5G डेटा और 18 महीने जेमिनी प्रो फ्री.
Jio Hero Recharge Annual Plan: नये साल 2026 की शुरुआत जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बड़े तोहफे के साथ की है. कंपनी ने पेश किया है Hero Annual Recharge Plan, जिसकी कीमत रखी गई है ₹3,599 और वैधता पूरे 365 दिन यानी एक साल की है. इस प्लान को जियो ने अपने प्रीमियम ऑफरिंग के तौर पर लॉन्च किया है और इसमें डेटा, कॉलिंग, मैसेजिंग से लेकर एंटरटेनमेंट और क्लाउड सर्विस तक सब कुछ शामिल है.
अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड 5G डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी दी गई है. यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल नेटवर्क की चिंता करने की जरूरत नहीं.
JioTV और Jio AI Cloud सब्सक्रिप्शन
जियो ने इस प्लान में एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी का तड़का भी लगाया है. ग्राहकों को JioTV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जहां ढेरों चैनल और शो उपलब्ध हैं. साथ ही Jio AI Cloud प्लैटफॉर्म की ऐक्सेस भी दी जाएगी, जिससे स्टोरेज और स्मार्ट सर्विसेज का मजा लिया जा सकेगा.
Google Gemini Pro का फ्री ऐक्सेस
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है Google Gemini Pro Plan का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन. जिसकी मार्केट वैल्यू करीब ₹35,100 है. यह ऑफर केवल 18 साल से ऊपर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. भारत में यह पहली बार है जब किसी टेलीकॉम कंपनी ने AI-ड्रिवन सर्विस को अपने प्रीपेड प्लान में शामिल किया है.
नये साल का धमाकेदार ऑफर
जियो ने इस प्लान को Happy New Year 2026 Recharge Plan के नाम से पेश किया है. कंपनी का मकसद है कि यूजर्स को एक ही पैकेज में डेटा, कॉलिंग, एंटरटेनमेंट और AI सर्विसेज का पूरा कॉम्बो मिले.
Q1. Hero Annual Recharge Plan की कीमत कितनी है?
इसकी कीमत ₹3,599 है और वैधता 365 दिन की है.
Q2. इसमें रोजाना कितना डेटा मिलेगा?
यूजर्स को हर दिन 2.5GB5G डेटा मिलेगा.
Q3. क्या इसमें कॉलिंग और SMS भी शामिल हैं?
हां, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा है.
Q4. Google Gemini Pro का ऐक्सेस कितने समय तक मिलेगा?
इस प्लान में 18 महीने का फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Q5. क्या यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए है?
नहीं, Gemini Pro का ऐक्सेस केवल 18 साल से ऊपर के ग्राहकों को मिलेगा.
ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
2026 तक OTT, AI, 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग, रिलायंस जियो के 2 सालाना प्लान्स हैं कमाल
349 रुपये में Jio दे रहा Free 2TB Google One Storage, जानिए क्लेम करने का तरीका
