Giridih News: सेविका-सहायिका संघ की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का निर्णय

Giridih News: झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पीरटांड़ प्रखंड शाखा की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता गुड़िया देवी ने की. बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रदेश सम्मानित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह नयन, प्रदेश महासचिव देवंती देवी, प्रदेश सलाहकार प्रयाग प्रसाद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका ने भाग लिया.

By MAYANK TIWARI | December 16, 2025 10:03 PM

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सलाहकार श्री यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सेविका-सहायिका की जायज मांगों को पूरा न कर वादाखिलाफी कर रही है. इसलिए सेविका-सहायिका को पूर्ण सरकारी कर्मचारी घोषित करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करने हेतु सभी सेविका-सहायिका का सहयोग अपेक्षित है. प्रदेश महासचिव देवंती देवी ने कहा कि राज्य स्तरीय मांगों को लेकर शीघ्र ही रांची में बैठक आहूत कर आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा. महासंघ के प्रदेश सम्मानित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह नयन ने कहा कि केंद्रीय मांग को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक हुई जिसमें सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा सेविका-सहायिका के जायज मांगों को नजरअंदाज किये जाने पर आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा एवं झारखंड सरकार के द्वारा किये गये वादों को पूरा नहीं करने पर राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सभी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने के प्रस्ताव को समर्थन किया. बैठक में अन्नपूर्णा देवी, गुड़िया देवी, सरिता देवी, निर्मला बासके, पार्वती कुमारी, सीतामुनि हेम्ब्रम, अन्नपूर्णा मिश्रा, रीना देवी, संगीता देवी, भगवती बाला, तलत जहां, वृंदा देवी, सूरजमुनि सोरेन, टेरेसा मुर्मू, सरिता देवी, मंजू देवी, रीना कुमारी, अनीता देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है