Viral Video: जोमैटो डिलीवरी बॉय की महिला ने जूतों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

ट्विटर पर dj @bogas04 नामक एक यूजर ने वीडियो को 16 अगस्त को पोस्ट किया था. उसने ट्वीट में लिखा, मेरे ऑर्डर देते समय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ मारपीट की गई. महिला ने इस दौरान डिलीवरी बॉय से अपना ऑर्डल लिया और उसकी जूते से पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 11:43 AM

जोमैटो डिलीवरी बॉय की जूते से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था और डिलीवरी बॉय के लिए इंसाफ की मांग की थी. जोमैटो ने वीडियो वायरल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जौमैटो ने ट्वीट के जवाब में बताया कि कंपनी इस संबंध में जांच करवा रही है और वह जल्द वीडियो में दिख रहे डिलीवरी बॉय से पूछताछ करेगी.

https://twitter.com/bogas04/status/1559254508097908736
ट्विटर पर यूजर ने पोस्ट कर बताया मामला 

ट्विटर पर dj @bogas04 नामक एक यूजर ने वीडियो को 16 अगस्त को पोस्ट किया था. उसने ट्वीट में लिखा, मेरे ऑर्डर देते समय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ मारपीट की गई. महिला ने इस दौरान डिलीवरी बॉय से अपना ऑर्डल लिया और उसकी जूते से पिटाई कर दी. वह रोते हुए मेरे घर आया और डर गया कि कहीं उसकी नौकरी न चली जाए.

डिलीवरी बॉय को मिले इंसाफ

यूजर ने आगे बताया कि उसकी ऑर्डर संख्या (#4267443050) को जोमैटो बॉय लेकर उसके पास पहुंचा था और वह कन्नड़ नहीं समझता था, जिसकी वजह से भाषा की थोड़ी बाधाएं आई. यूजर ने कहा की मैं ट्वीट कर रहा हूं ताकी डिलीवरी बॉय को न्याय मिल सके और उसे नौकरी की सुरक्षा मिले. यूजर ने अगे कहा, इस संबंध में जोमैटो जल्द से जल्द संपर्क करे ताकी फोन पर आगे की जानकारी दी जा सके.

Also Read: Zomato AD Controversy: ‘महाकाल की थाली’, वाले जोमैटो के विज्ञापन पर बवाल, कंपनी पर FIR की मांग
महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

बता दें कि डिलीवरी बॉय की जूते से पिटाई का वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इसके बाद वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स महीला द्वारा उसकी पिटाई किए जाने की लोगों ने निंदा करते दिख रहे हैं. वहीं, डिलीवरी बॉय के लिए लोग इंसाफ और महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर, जोमैटो फिलहाल मामले की जांच में जुटा है.

Next Article

Exit mobile version