एक साथ दो ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का उपाय बता रहे योग गुरु बाबा रामदेव, जानिए कैसे होगा संकट दूर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में योग गुरु बाबा रामदेव कहते हैं कि भगवान ने पूरा ब्रह्मांड ऑक्सीजन से भर रखा है, ले तो ले. ले तो ले बावड़े. बाहर सिलेंडर ढूंढ़ रहा है. अपने भीतर दो-दो सिलेंडर लगा रखे हैं, भर. सिलेंडर कम पड़ गए (दोनों नाकों से सांस खींचते हुए). उन्होंने इस वीडियो में आगे यह कह रहे हैं कि आपकी नाक सिलेंडर हैं, दो पैर डॉक्टर हैं और दो हाथ नर्स हैं. भर लो ऑक्सीजन. जिनको ऑक्सीजन की कमी पड़ जाए तो बता देना.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2021 11:43 AM

Oxygen shortage : दूसरी लहर में पॉजिटिव लोगों की संख्या अपने चरम पर है. देश के अस्पतालों में कहीं बिस्तर नहीं है, तो कहीं गंभीर मरीजों के लिए इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में, योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बेवजह लोगों ने नकारात्मक माहौल बना रखा है. वे योग के जरिए शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का हमेशा दावा करते रहे हैं. इस वीडियो में वे दोनों नाक को ही ऑक्सीजन का दो सिलेंडर बताते दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में योग गुरु बाबा रामदेव कहते हैं कि भगवान ने पूरा ब्रह्मांड ऑक्सीजन से भर रखा है, ले तो ले. ले तो ले बावड़े. बाहर सिलेंडर ढूंढ़ रहा है. अपने भीतर दो-दो सिलेंडर लगा रखे हैं, भर. सिलेंडर कम पड़ गए (दोनों नाकों से सांस खींचते हुए). उन्होंने इस वीडियो में आगे यह कह रहे हैं कि आपकी नाक सिलेंडर हैं, दो पैर डॉक्टर हैं और दो हाथ नर्स हैं. भर लो ऑक्सीजन. जिनको ऑक्सीजन की कमी पड़ जाए तो बता देना.

उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा कि जिनका ऑक्सीजन 80 पर आ गया था, उनका लेवल उन्होंने योग के जरिए 100 तक ला दिया. जो लोग कह रहे हैं कि बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन और श्मशान कम पड़ गए हैं, उनको हौसला रखना चाहिए. नकारात्मक माहौल नहीं बनाना चाहिए.

बता दें कि भारत में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,01,078 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 तक पहुंच गई. इसके साथ ही, इन 24 घंटों के दौरान 4,187 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है. इसके साथ ही, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,38,270 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है.

Also Read: टीके का टोटा : महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है उद्धव सरकार का नया प्लान

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version