Women’s Day 2021 : प्रधानमंत्री ने आज इन चीजों की खरीदारी की, बंगाल से फाइल फोल्डर, तमिलनाडु की शॉल और …

International women's day : उन्होंने बताया कि उन्होंने तमिलनाडु के टोडा ट्राइब्स के द्वारा बनाये गये शॉल को खरीदा है. इस शॉल की कीमत दो हजार नौ सौ दस रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 3:13 PM
  • महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने की खरीदारी

  • तमिलनाडु का शॉल खरीदा

  • बंगाल में बना जूट का फाइल फोल्डर

Women’s Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्‌वीट कर यह बताया है कि आज उन्होंने महिलाओं के द्वारा बनायी गयी किन-किन चीजों को खरीदा है. उन्होंने बताया कि मैंने आज कुछ वैसी चीजें खरीदी हैं जो महिलाओं के द्वारा बनाये गये हैं और उनकी क्रियेटिविटी और भारतीय संस्कृति का परिचायक हैं.

उन्होंने बताया कि उन्होंने तमिलनाडु के टोडा ट्राइब्स के द्वारा बनाये गये शॉल को खरीदा है. इस शॉल की कीमत दो हजार नौ सौ दस रुपये है.

प्रधानमंत्री ने जूट से बना एक फाइल फोल्डर खरीदा है जो पश्चिम बंगाल से है इसकी कीमत 222 रुपये है. यह फाइल फोल्डर हैंडमेड है. प्रधानमंत्री ने असम का गमछा भी खरीदा है जिसकी कीमत 1950 रुपये है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नागालैंड की शॉल सहित और भी कई चीजें खरीदीं जो नारी शक्ति का प्रतीक हैं.

Also Read: Reservation : सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को भेजा नोटिस, 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण के मसले पर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्‌वीट किया कि भारतीय महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इसलिए आज हमें यह शपथ लेना चाहिए कि हम महिलाओं में इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दें.

Posted By : Rajneesh Anand