Weather News: दिल्ली यूपी लेकर हरियाणा-पंजाब तक घना कोहरा, इन राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट, मौसम ले रहा करवट
Weather News: देश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है. उत्तर भारत समेत पूर्वी, पश्चिमी, पूर्वोत्तर,मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में सर्दी, कोहरा, बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक 16 से 19 दिसंबर के दौरान कई इलाकों में सर्दी और कोहरे का कहर जारी रहेगा. शीतलहर के कारण मौसम की तल्खी और बढ़ सकती है.
Weather News: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी जोर पकड़ रही है. कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इस बीच घना कोहरा भी जम रहा है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा जम रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 16 और 17 दिसंबर को सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में 16 और 17 दिसंबर को घना कोहरा छाए रह सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर और पूर्वोत्तर भारत में 16 से 20 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट
- मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
- अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
- अगले 7 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
- 16 और 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर की संभावना है.
राजस्थान के कई इलाकों में बढ़ी सर्दी (Rajasthan Cold)
राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. राज्य के कई इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात सीकर के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर के लूणकरणसर में 6.0 डिग्री सेल्सियस और दौसा में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, टोंक के वनस्थली में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरोही और करौली में यह 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के पूर्वी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हल्का या मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है.
कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
- मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद बारिश और बर्फबारी क संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 15 दिसंबर और 18 से 21 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 15 दिसंबर और 20 और 21 दिसंबर के दौरान, उत्तराखंड में 15 और 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की स्थिति रह सकती है.
- तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 से 18 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
Also Read: Cold Wave Alert: ठंड की चपेट में आधा भारत, मौसम विभाग ने तेलंगाना सहित इन राज्यों को किया अलर्ट
