Weather News: अत्यधिक खराब मौसम की वजह से भारत में 1,750 लोगों की मौत

Weather News: महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहा, जहां 350 लोगों की मौत हुई और उसके बाद ओड़िशा तथा मध्यप्रदेश का स्थान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 12:36 AM

नयी दिल्ली: अत्यधिक खराब मौसम की वजह से भारत में 1,750 लोगों की मौत हो गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कहा कि 2021 में अत्यधिक खराब मौसम से जुड़ी घटनाओं में 1,750 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहा, जहां 350 लोगों की मौत हुई और उसके बाद ओड़िशा तथा मध्यप्रदेश का स्थान है.

पिछले साल भारत में गरज के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में कथित तौर पर 787 लोगों की, जबकि भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 759 लोगों की मौत हुई. विभाग के वार्षिक जलवायु बयान के मुताबिक, चक्रवाती तूफानों में 172 लोगों की और अत्यधिक खराब मौसम से जुड़ी अन्य घटनाओं में 32 लोगों की मौत हुई.

बयान के मुताबिक, भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में महाराष्ट्र में 215, उत्तराखंड में 143, हिमाचल प्रदेश में 55, केरल में 53, और आंध्रप्रदेश में 46 लोगों की मौत हुई. गरज के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में ओड़िशा में 213, मध्यप्रदेश में 156, बिहार में 89, महाराष्ट्र में 76, पश्चिम बंगाल में 58, झारखंड में 54, उत्तर प्रदेश में 49 और राजस्थान में 48 लोगों की मौत हुई.

अत्यधिक खराब मौसम से हुई इतनी मौतें

मौसम विभाग ने बताया कि अत्यधिक खराब मौसम से जुड़ी घटनाओं में ओड़िशा में 223, मध्यप्रदेश में 191, उत्तराखंड में 147, बिहार में 102, उत्तर प्रदेश में 98, गुजरात में 92 और पश्चिम बंगाल में 86 लोगों की मौत हुई. वहीं, इस तरह की घटनाओं में, केरल में 67, राजस्थान में 62, हिमाचल प्रदेश में 59, झारखंड में 57, आंध्र प्रदेश में 50, कर्नाटक में 45, तमिलनाडु में 34, जम्मू कश्मीर में 32, तेलंगाना में 25 और असम में 14 लोगों की मौत हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस तरह की घटनाओं में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7 लोगों की मौत हुई.

एजेंसी इनपुट

Prabhat Khabar

Next Article

Exit mobile version