Weather Forecast Update: दिल्ली में होगी बारिश, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्य का मौसम

Weather Forecast Today Updates: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. राजस्थान में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. झारखंड के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. जानें मध्‍य प्रदेश-यूपी सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 7:24 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today Updates: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. राजस्थान में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. झारखंड के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. जानें मध्‍य प्रदेश-यूपी सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

झारखंड में 9 साल में सबसे कम बारिश

झारखंड में इस बार मानसून ऋतु के पहले दो महीनों के दौरान पिछले नौ साल की तुलना में सबसे कम बारिश हुई है. इस वजह से राज्य सूखे जैसी स्थिति में पहुंच रहा है. स्थिति की गंभीरता पर विचार करते हुए झारखंड विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने इस मामले पर सोमवार को विशेष चर्चा आयोजित करने का फैसला किया है. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने पीटीआई-भाषा से कहा कि समिति ने शुक्रवार को कम बारिश की पृष्ठभूमि में किसानों और खेती की स्थिति को समझने के लिए विशेष चर्चा करने का फैसला किया है.

राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश 

राजस्थान में इस मानसून सीजन में आठ जिलों में भारी बारिश जबकि 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. इस वर्ष राज्यभर में हुई अच्छी बारिश के चलते 716 बांधों में से 79 बांध क्षमता तक भर गए हैं, जबकि 378 बांध आंशिक रूप से भरे वहीं 248 बांध खाली हैं.

केरल में 4 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने केरल में रविवार से लेकर 4 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने रविवार के लिए राज्य के 14 में से 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया, जबकि शेष चार के लिए कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

केरल में एक अगस्त के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी

केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो अगस्त को आठ, तीन अगस्त को 12 और चार अगस्त को 12 जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.

केरल में चार अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने केरल में रविवार से लेकर चार अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए कई जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार के लिए राज्य के 14 में से 10 जिलों में 'येलो' अलर्ट जारी किया जबकि शेष चार के लिए कोई चेतावनी नहीं दी गयी है.

कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश

चतरा, गुमला, लोहरदगा, रांची में अगले कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. इन जिलों में कुछ देर में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

बिहार में अच्‍छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं.

यहां होगी बारिश

अगले चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम ,मेघालय और नागालैंड, मणिपुर में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो, अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है.

मध्‍य प्रदेश का मौसम

मध्‍य प्रदेश में वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं नजर आ रहा है, लेकिन 3 अगस्त के बाद फिर मौसम बदलने के आसार हैं. इसके बाद प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा.

नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके

नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गयी है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है.

बिहार में आगामी 3 अगस्त तक लगातार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आगामी 3 अगस्त तक लगातार मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. इससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

झारखंड में अगस्त में अच्छी बारिश का अनुमान

झारखंड में मॉनसून की हवाओं के असर के कारण अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगस्त में झारखंड में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. बारिश पूरे राज्य में एक समान नहीं होगी. कहीं भारी व कहीं हल्की बारिश होगी. यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इससे बिचड़ा को फायदा होगा और किसान धान की खेती कर सकेंगे. दो अगस्त से आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं वज्रपात हो सकता है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने और आकाश में आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार को हल्की बारिश होने के कारण शहर के तापमान में कमी आयी और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था.

उत्तराखंड में लगातार वर्षा से भूस्खलन

उत्तराखंड के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसके फलस्वरूप बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 250 से अधिक सड़कें बाधित हो गयीं. राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार धारचूला में छह आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि वहां से लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था.

राजस्‍थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार अब दो अगस्त के आस पास राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के उत्तरी भाग को छोड़कर शेष भाग में केवल छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना रहेगी. वहीं, 3-4 अगस्त से राज्य में बारिश का एक और नया दौर शुरू होने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version