Weather Forecast Updates: कई राज्य में सर्दी का कहर, बिहार में कनकनी, झारखंड में बारिश, जानें मौसम

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक सर्दी से लोग कांप रहे हैं. झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई हैं. जानें मकर संक्रांति के दिन यानी आज मौसम कैसा रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 6:44 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक सर्दी से लोग कांप रहे हैं. झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई हैं. जानें मकर संक्रांति के दिन यानी आज मौसम कैसा रहेगा.

लाइव अपडेट

15 जनवरी को यहां होगी बारिश

14 और 15 जनवरी के बीच मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

पूर्वी भारत सहित इन राज्यो में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. एक चक्रवाती परिसंचरण का दक्षिण कोंकण के ऊपर स्थित है.

तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने अगले 2 दिनों के लिए तेलंगाना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी के मुताबिक तेलंगाना में छिटपुट जगहों पर ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है.

कश्मीर में भीषण ठंड का कहर

कश्मीर में भीषण ठंड के कहर के बीच अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात घाटी के अधिकतर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. केवल उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में न्यूनतम तापमान एक दिन पहले के मुकाबले तापमान अधिक दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में बढ़ा सर्दी का प्रकोप

हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में शुक्रवार को सर्दी के प्रकोप में वृद्धि हुई. हरियाणा का हिसार कड़ाके की सर्दी की चपेट में है जहां न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के सिरसा में भी सर्द रात रही और यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी पारा 7.5 डिग्री तक लुढ़क गया.

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में सर्दी का कहर जारी

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का कहर जारी है. चित्तौड़गढ़ में बृहस्पतिवार रात सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड की वजह से गुरूग्राम मे कोहरा

हरियाणा में ठंड की वजह से गुरूग्राम मे कोहरा छाया जिससे यात्रियों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू में मिनिमम टेम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस

आज जम्मू में मिनिमम टेम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

जयपुर शहर का न्यूनतम तापमान

राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर का न्यूनतम तापमान आज 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

बिहार में पछुआ हवा बढ़ा रही कनकनी

एक बार फिर पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं का प्रभाव की वजह से बिहार में कनकनी बढ़नी शुरू हो गई है. मौसमविदों की मानें तो इसकी वजह से शुक्रवार से ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है.

भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

मध्य प्रदेश के भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आज भी ठंड का कहर जारी

मौसम विभाग की मानें तो, राजधानी दिल्ली में आज भी ठंड का कहर जारी रहेगी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

विजिबिलिटी कम

राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हुई।

झारखंड का मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. हर दिन बारिश हो रही है. राजधानी रांची में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया है. 17 जनवरी से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ हो जायेगा.

15 जनवरी के बाद से हवा की रफ्तार बढ़ेगी

15 जनवरी के बाद से हवा की रफ्तार बढ़ने से एक्यूआई में और सुधार दर्ज होने की संभावना है. केंद्र की वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक 15 जनवरी के बाद से हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है जिसको देखते हुए दिल्ली-एनसीआर की गुणवत्ता में और सुधार दर्ज किया जा सकता है.

14 और 15 जनवरी इन राज्यों में शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 जनवरी के बीच पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा.

मैदानी इलाकों में गिरेगा न्यूनतम तापमान

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

14 जनवरी को देश में बारिश गतिविधियां जारी रहेंगी

आईएमडी के अनुसार 14 जनवरी तक पूर्व और आसपास के मध्य भारत में बारिश, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

पंजाब, हरियाणा समेत इन राज्यों में घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घना या बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हो रही है. आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में यहां घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ेगी.

आज से ठंड बढ़ जाएगी

गुरुवार की सुबह से पटना में बादल छाये रहने से ठंड में बढ़ोतरी हुई. आज से ठंड बढ़ जाएगी.

शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की संभावना है.

14 जनवरी को यहां बारिश

14 जनवरी को बिहार समेत छत्तीसगढ़, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली और ओले गिरने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version