Weather Forecast : 7 जुलाई को देश के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों समेत झारखंड के अधिकतर इलाकों में होगी बारिश

Weather Forecast Today LIVE Updates, 6 july 2021, Rain Alert, Monsoon 2021 Update, Bihar Flood ,Earthquake in delhi : मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पूर्व, उत्तर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में गरज (delhi rain) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इधर, उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. स्काईमेट वेदर के अनुसार छत्तीसगढ़ में मध्यम तो मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है. मौसम से जुडी (up,bihar,Jharkhand weather,heavy rain) हर जानकारी जानें prabhatkhabar.com पर....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 10:19 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates, 6 july 2021, Rain Alert, Monsoon 2021 Update, Bihar Flood ,Earthquake in delhi : मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पूर्व, उत्तर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में गरज (delhi rain) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इधर, उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. स्काईमेट वेदर के अनुसार छत्तीसगढ़ में मध्यम तो मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है. मौसम से जुडी (up,bihar,Jharkhand weather,heavy rain) हर जानकारी जानें prabhatkhabar.com पर….

लाइव अपडेट

जुलाई को देश के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों समेत झारखंड के अधिकतर इलाकों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सात जुलाई को देश के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों समेत झारखंड में बारिश की संभावना जतायी है. जानकारी के मुताबिक, अंडमान एंड निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है.

उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में नौ जुलाई से बारिश शुरू होने की संभावना

उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भी नौ जुलाई से कई स्थानों पर बारिश शुरू होने की संभावना है. उत्तराखंड में इससे पहले आठ जुलाई को ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश शुरू हो सकती है. जबकि, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में नौ जुलाई तथा पूर्वी राजस्थान में 10 से जुलाई से एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 10 जुलाई तक पहुंंचेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून

बंगाल की खाड़ी से चलनेवाली नम पूर्वी हवाएं आठ जुलाई से तेज हो जायेंगी. ये हवाएं पहले पूर्वी भारत के राज्यों को कवर करेंगी और उसके बाद 10 जुलाई तक इन हवाओं के पंजाब और उत्तरी हरियाणा तक पहुंचने की संभावना है. हवाओं के प्रभाव के कारण दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई के आसपास पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष भागों के साथ-साथ दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

नौ जुलाई से कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अधिकतर स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अरब सागर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभावी होने के कारण पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में नौ जुलाई से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. नौ जुलाई से कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अधिकतर स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना तक फैली ट्रफ रेखा

सात जुलाई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. साथ ही एक ट्रफ रेखा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में फैली हुई है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण-पश्चिम मानसून गतिविधि में आयेगी तेजी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधि में तेजी आने की संभावना स्काईमेट वेदर ने जतायी है.

हैदराबाद में अगले सात दिनों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना

हैदराबाद में सात से 14 जुलाई के बीच अगले सात दिनों में मध्यम से भारी मानसूनी बारिश होने की संभावना स्काईमेट वेदर ने जतायी है.

ओडिशा में 11 जुलाई से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना

आईएमडी भुवनेश्वर के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने मंगलवार को कहा कि उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों से सटे पश्चिम मध्य से सटे उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 11 जुलाई से बारिश की गतिविधि बढ़ जायेगी.

गोपालगंज और सीवान में एक से दो घंटे में बारिश और वज्रपात की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं

गोपालगंज और सीवान जिले के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि वज्रपात की आशंका के मद्देनजर सतर्क और सावधान रहें. किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

अगले दो घंटे में हरियाणा और राजस्थान में गरज के साथ होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों के दौरान हरियाणा के भिवानी, राजस्थान के झुंजुनू, कोटपुतली के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई है। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ टोली गांव में सोमवार को बिजली गिरने से चार बच्चों राजकुमारी (चार वर्ष), अनुज (पांच वर्ष), सुंदरी (चार वर्ष) और आकाश (सात वर्ष) की मौत हो गई है।

हरियाणा के झज्जर में मध्यम तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए झटके

हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी. यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में आया.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने आठ जुलाई के बाद यूपी में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच प्रदेश में कहीं कहीं छिटपुट बारिश होती रहेगी.

झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश

झारखंड के सभी जिलों में सात जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. सात जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में अगले चार दिन तक बारिश

बिहार में अगले चार दिन तक बारिश और वज्रपात के आसार बन गये हैं. इस मौसमी दशा में पूरा बिहार प्रभावित होगा. आइएमडी, पटना के मुताबिक बिहार दो ट्रफलाइन गुजर रही हैं. इस वजह से दो से तीन दिनों से बारिश में आयी कमी के बाद एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है. उत्तर और दक्षिण बिहार में मध्यम से भारी बारिश व मध्य बिहार में मध्यम बारिश के साथ जबरदस्त ठनका गिरने की आशंका है. इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा भी चलने के आसार हैं.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पूर्व, उत्तर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी, दिल्ली में 10 जुलाई तक पहुंचेगा मानसून

देश के उत्तरी इलाकों में सोमवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के शेष हिस्सों में पहुंच सकता है. पिछले 15 वर्षों के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जब मानसून इतनी देर से पहुंच रहा हो.

हरियाणा का मौसम

हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर जारी है. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक है. अगले दो-तीन दिनों में इस क्षेत्र में तापमान के और अधिक बढ़ने की आशंका है. गुरुग्राम हरियाणा का सबसे गर्म इलाका रहा. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नारनौल और भिवानी में अधिकतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री और 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोई खास बारिश होने की संभावना नहीं

पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोई खास बारिश होने की संभावना नहीं है, केवल हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

Weather Today, 6 July 2021: झारखंड, बिहार, बंगाल, UP में आज से बढ़ेगी बारिश, दक्षिण भारत में एक्टिव हुआ मानसून, दिल्ली में कल से शुरू होगा वर्षा का दौर

आठ जुलाई से मानसून के जोर पकड़ने की उम्मीद

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आठ जुलाई से मानसून के जोर पकड़ने की उम्मीद है और आठ से 10 जुलाई के बीच कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में 10 जुलाई के आस-पास आगे बढ़ने की संभावना है ‘इससे 10 जुलाई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version