Weather Forecast: ठंड से ठिठुर रहा आधा भारत, मौसम लेगा फिर करवट, इन राज्यों में हाड़ कंपाने वाली बढ़ेगी सर्दी

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में कई इलाकों में ठंड में इजाफा होगा. शीत लहर का भी दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई इलाकों में कोहरा भी जमेगा. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर पारा 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

By Pritish Sahay | November 30, 2025 7:39 PM

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने लगी है. उत्तर भारत में भी कड़ाके की सर्दी, शीतलहर और घना कोहरा का प्रकोप जारी है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. आईएमडी ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि आगामी दिनों में जम्मू कश्मीर में शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ठंड में इजाफा होगा. पंजाब और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर जारी रह सकती है.

इन राज्यों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी

  • जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से कम है.
  • पंजाब में अलग-अलग स्थानों, उत्तराखंड, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर पारा 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
  • उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
  • मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस पंजाब के फरीदकोट में दर्ज किया गया.

अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में उत्तर-पर्व और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
  • अगले 2 दिनों में मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
  • अगले 48 घंटों में उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
  • अगले 4 दिनों में गुजरात स्टेट में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
  • अगले 2 दिनों में महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

घना कोहरा और कोल्ड वेव की चेतावनी

  • आईएमडी के मुताबिक 1 दिसंबर को मणिपुर, ओडिशा के कुछ इलाकों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, और 1 से 3 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छा सकता है.
  • 1 से 3 दिसंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र, पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.
  • 2 और 3 दिसंबर को मराठवाड़ा में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
  • 4 और 7 दिसंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Also Read: Very Heavy Rain Alert: 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मूसलाधार बारिश, 48 घंटों तक गरज के साथ छींटे, आईएमडी का अलर्ट