Weather Forecast : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया है. वहीं, उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मौसम ने करवट ली. इस साल के पहले बर्फबारी में राज्य के ऊंचाई वाले लगभग सभी इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी. 24 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर ओला गिरने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका भी जतायी गयी है.
26 जनवरी को दिल्ली में होगी बारिश
दिल्ली में शुक्रवार को साल की पहली बारिश हुई. शनिवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के लिए बारिश न होने का पूर्वानुमान लगाया है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना
27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. कुछ जगहों पर यह असर ज्यादा तेज रह सकता है. 28 जनवरी को मौसम थोड़ा कमजोर पड़ेगा और छिटपुट बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं 27 जनवरी को आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम
आने वाले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं, उसके बाद के तीन दिनों में तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नए साल का पहला हिमपात, फिर लौटी सर्दी, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर, देखें तस्वीर
मध्य भारत का मौसम
अगले तीन दिनों में मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इसके बाद आने वाले चार दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
