Weather Forecast: अब सताएगी गर्मी! एक सप्ताह में 3 से 6 डिग्री तक बढ़ जाएगा पारा, IMD का अलर्ट
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में अब गर्मी बढ़ने लगी है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड में पारा चढ़ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढोत्तरी हो सकती है.
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. उत्तर और मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने लगी है. बिहार, यूपी, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा.
IMD के मुताबिक इस सप्ताह उत्तर भारत में गर्मी का पारा 4 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभवाना है. आईएमडी ने कई इलाकों में लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया है.
21 से 26 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में IMD ने हीट वेव अलर्ट जारी किया है.
21 से 25 अप्रैल मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में हीट वेव अलर्ट IMD ने जारी किया है.
22 से 25 अप्रैल के बीच हरियाणा, ओडिशा में लू चलने की संभावना है.
22 से 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव की स्थिति रह सकती है.
23 से 25 अप्रैल को पंजाब के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी के साथ लू की संभावना
25 से 26 अप्रैल को बिहार और झारखंड में हीट वेव की स्थिति रहेगी.
