Weather Forecast: अप्रैल में ही जून सी गर्मी, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है जबकि एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर केरल से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. मौसम में बदलाव के संकेत इससे मिल रहे हैं. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

By Amitabh Kumar | April 11, 2023 6:51 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है जबकि एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर केरल से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. मौसम में बदलाव के संकेत इससे मिल रहे हैं. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

लाइव अपडेट

अगले सप्ताह 40 डिग्री पहुंच सकता है तापमान

दिल्ली में लगे समय तक शुष्क मौसम की स्थिति रह सकती है जिसकी वजह से आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो इस साल अबतक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है.

ओडिशा में बढ़ रहा गर्मी का पारा

देश के कुछ हिस्सों में अभी भी बादल छाए हुआ है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. हालांकि ओडिशा में अब एक बार फिर भीषण गर्मी की आहट मिलने लगी है. भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में आज यानी सोमवार को दोपहर में पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में गर्मी में और इजाफा होगा.

बढ़ेगा तापमान

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी एक दो दिन बादल छाए रहेगा. वहीं, कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है.

राजस्थान में गर्मी का पारा चढ़ा

पश्चिमी विक्षोभ का असर मंद पड़ते ही एक बार फिर उत्तर भारत में मौसम का पारा चढ़ने लगा है. राजस्‍थान में भी गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

राजस्‍थान में अधिकतम तापमान बढ़ा, बांसवाड़ा में पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस पर

राजस्‍थान में गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है जहां बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. सोमवार को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने वह छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है. वहीं 11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन व बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

एक्यूआई 194 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया

दिल्ली में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 194 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया. गुड़गांव में एक्यूआई 183, फरीदाबाद में 159, गाजियाबाद में 192, नोएडा में 190 और ग्रेटर नोएडा में 227 दर्ज किया गय. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना

दिल्ली में सोमवार को मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम, 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत रहा. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बिहार का मौसम

पटना में रविवार को पछुआ हवा का प्रभाव रहा. सोमवार को भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि के आसार हैं. 

उत्तर प्रदेश का मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को शुष्क मौसम रहने की संभावना है. तेज धूप के साथ गर्मी के तेवर बने रहेंगे. इस सप्ताह अधिकतम तापमान में इजाफा होने की संभावना है. ये चार डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अप्रैल में लू का प्रभाव भी देखने को मिलेगा और इसके थपेड़े परेशान करते नजर आएंगे.

यहां हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 35 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यहां हुई बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश और दक्षिण, दक्षिण पूर्व राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई जबकि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्से, मध्य भारत, उत्तर पूर्व भारत और पहाड़ी राज्य शुष्क रहे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version