Weather Forecast: आंधी तूफान और बारिश, इन राज्यों में अलर्ट, जानें अगले तीन दिन का मौसम

Weather Forecast: देश के राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. आईएमडी ने अगले अगले तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक […]

By Pritish Sahay | March 25, 2025 6:41 PM

Weather Forecast: देश के राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. आईएमडी ने अगले अगले तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Rain alert, ai फोटो

आईएमडी के मुताबिक 25 से लेकर 28 मार्च को प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और आंधी-तूफान आ सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

Weather forecast

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आने वाले एक दो दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25 से 26 मार्च को पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चल सकती है.

Storm alert, ani

25-28 मार्च को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, धगलधगत, बाष्टटस्तान और सुफ्फराबाद में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

Rain alert

25 से 27 मार्च को हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rain warning, ai image

26 से 28 मार्च उत्तराखंड में और 26 से 27 मार्च को पंजाब में भारी बारिश के साथ गरज और बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और लद्दाख में 26 तारीख को बर्फबारी की संभावना है.

Rainfall alert

28 से 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Rain alert