Weather Forecast: दिल्ली में हो सकती है बारिश, जानें बिहार-झारखंड के मौसम का हाल

Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. झारखंड के भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जानें आज के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 11:21 AM

Weather Forecast : दिल्ली का मौसम अभी भी थोड़ा ठंडा ही है. मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ बुधवार को दिल्ली-एनसीआर को प्रभावित कर सकता है. इन इलाकों में 25-35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

झारखंड का मौसम

झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां वेदर में चेंज देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 16 और 17 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 13 मार्च से आकाश में बादल छाए नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है.

Bihar Weathe: सर्द पछुआ हवा के बाद बिहार के तापमान में होगा बड़ा बदलाव, IMD ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, 12 मार्च से 13 मार्च के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभवना है. इन इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं. वहीं 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. यहां 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का मौसम

स्काइमेट वेदर के अनुसार,12 से 14 मार्च के बीच पंजाब में जबकि 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. 12 और 14 मार्च के दौरान कहीं कहीं पश्चिम बंगाल के साथ-साथ सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 16 और 17 मार्च को झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

बिहार का मौसम

बिहार में कुछ गर्मी का अहसास लोगों को होन लगा है. पुरवैया हवा चलने की वजह से बिहार के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. अगले तीन-चार दिनों में इसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जिसका पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version