उत्तराखंड में नए साल का पहला हिमपात, फिर लौटी सर्दी, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर, देखें तस्वीर

Weather Alert: लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मौसम ने अचानक रुख बदला और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. भारी हिमपात के चलते इलाके में एक बार फिर तेज ठंड का असर महसूस किया जाने लगा है. बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के भी चेहरे खिल गए हैं. यहां देखिए बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें.

Weather Alert: लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल का पहला हिमपात हुआ. भारी हिमपात के कारण एक बार फिर इलाके में कड़ाके की ठंड वापस लौट आयी.

Snowfall alert, सांकेतिक तस्वीर

राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में सुबह से बारिश का भी दौर जारी रहा.

Snowfall alert, सांकेतिक तस्वीर, पीटीआई

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं . बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनोल्टी, उत्तरकाशी सहित अनेक जगहों पर हो रही बर्फबारी से सड़कें, पेड़ और मकान सब सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं .

Snowfall alert

हिमपात के वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया जिनमें मसूरी में मॉल रोड और अन्य स्थानों पर पर्यटक उसका आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं . सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बर्फबारी के वीडियो काफी दिखाई दे रहे हैं.

Snowfall alert

बर्फबारी से सेब उत्पादकों सहित बागवानों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.

Snowfall alert

मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है . आईएमडी ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है .

Snowfall and rain alert
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >