Weather Alert: लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल का पहला हिमपात हुआ. भारी हिमपात के कारण एक बार फिर इलाके में कड़ाके की ठंड वापस लौट आयी.
राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में सुबह से बारिश का भी दौर जारी रहा.
उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं . बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनोल्टी, उत्तरकाशी सहित अनेक जगहों पर हो रही बर्फबारी से सड़कें, पेड़ और मकान सब सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं .
हिमपात के वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया जिनमें मसूरी में मॉल रोड और अन्य स्थानों पर पर्यटक उसका आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं . सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बर्फबारी के वीडियो काफी दिखाई दे रहे हैं.
बर्फबारी से सेब उत्पादकों सहित बागवानों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.
मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है . आईएमडी ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है .
