विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे पनामा, कहा- हम सूडान में फंसे भारतीयों को चाहते हैं बचाना

Sudan Conflict: भारतीय समुदाय के साथ अपनी बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने सूडान में फंसे भारतीयों और उन्हें सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयासों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा- मैं अभी यहां पनामा में हूं. मैं पिछले कुछ दिनों से गुयाना में था. हालांकि, मेरा दिमाग सूडान में है.

By Agency | April 26, 2023 1:44 PM

Sudan Violence: भारत ने युद्धग्रस्त देश सूडान से अपने नागरिकों की निकालने और उन्हें सुरक्षित वापस ले जाने के लिए ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पनामा में भारतीय समुदाय को इस बात की जानकारी दी है. जयशंकर गुयाना से पनामा पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति नीटो कोटिजो से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उनका व्यक्तिगत शुभकामना संदेश दिया. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय से मुलाकात की और पनामा में एक हिंदू मंदिर भी गए. उन्होंने ट्वीट किया- पनामा शहर के हिंदू मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर सुबह की शुरुआत की और उत्साही भारतीय समुदाय से मिल रहा हूं. उनके प्यार और देश के प्रति समर्पण को देखकर अत्यंत अभिभूत हूं.

मेरा दिमाग सूडान में

भारतीय समुदाय के साथ अपनी बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सूडान में फंसे भारतीयों और उन्हें सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयासों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा- मैं अभी यहां पनामा में हूं. मैं पिछले कुछ दिनों से गुयाना में था. हालांकि, मेरा दिमाग सूडान में है. हम वहां ऑपरेशन कावेरी को अंजाम दे रहे हैं, जिसके तहत हम सूडान में फंसे भारतीयों को निकालना और बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा- हम उन्हें वापस लाने या किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने और उनकी सुरक्षित निकासी के लिए काम कर रहे हैं.

ऑपरेशन कावेरी अभियान शुरू करने की घोषणा

जयशंकर ने सूडान में सेना और आरएसएफ के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर भीषण लड़ाई में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया था और कोरोना वायरस संकट के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था.

Also Read: सूडान में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री ने सऊदी अरब और यूएई से की बात, मदद का मिला भरोसा
सूडान से 278 भारतीयों के पहले जत्थे को निकाला

भारत ने अफ्रीकी देश सूडान में संघर्ष विराम जारी रहने के बीच नौसैनिक जहाज आईएनएस सुमेधा की मदद से सूडान से 278 भारतीयों के पहले जत्थे को निकाला और अपने शेष फंसे हुए नागरिकों के लिए आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई. जयशंकर ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई, जब उन्हें बताया गया कि 60 साल में पहली बार कोई भारतीय विदेश मंत्री पनामा का दौरा कर रहा है. उन्होंने कहा- मैं इस बात से हैरान था कि क्या आपकी ओर से प्रयास में कमी रही या आपका निमंत्रण पर्याप्त उत्साहजनक नहीं था.

भारत और पनामा के बीच राजनयिक संबंध 1962 में स्थापित

भारत और पनामा के बीच राजनयिक संबंध 1962 में स्थापित हुए थे. जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पनामा का दौरा किया है. उन्होंने पूरा भरोसा जताया कि भविष्य में भारत के और अधिक प्रतिनिधि देश का दौरा करेंगे. पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने मई 2018 में पनामा सिटी का दौरा किया और लेखी ने मई 2022 में देश का दौरा किया.

भारत में हो रहे बदलावों की वैश्विक प्रासंगिकता

जयशंकर ने पनामा के राष्ट्रपति लॉरेंटिनो कॉर्टिजो और विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी बताया. जयशंकर ने समुदाय के साथ बातचीत में बताया कि पनामा के राष्ट्रपति ने कहा कि डिजिटल, स्वास्थ्य सेवा, समावेशन और बुनियादी ढांचे से संबंधित विकास सहित भारत में हो रहे बदलावों की वैश्विक प्रासंगिकता है. उन्होंने कहा कि भारत और पनामा में रह रहे भारत के लोगों के बारे में पनामा के राष्ट्रपति के विचार सुनकर उन्हें खुशी हुई.

Also Read: बाइक से घिसटती रही महिला, रैपिडो चालक कर रहा था लूटपाट की कोशिश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पनामा के बाद जाएंगे कोलंबिया

जयशंकर ने Covid-19 महामारी और इसने दुनिया को कैसे प्रभावित किया, इस बारे में भी बात की. पनामा की अपनी यात्रा के बाद जयशंकर कोलंबिया जाएंगे, जहां वे देश के कई टॉप नेताओं से मिलेंगे और अपने कोलंबियाई समकक्ष अल्वारो लेवा डुरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे.

दूरदराज के इलाकों में आवाजाही की सुविधा और आर्थिक अवसर

जयशंकर गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ एक भारत निर्मित नौका के जलावतरण कार्यक्रम में शामिल हुए, जो संपर्क बढ़ाने के साथ साथ देश के दूरदराज के इलाकों में आवाजाही की सुविधा और आर्थिक अवसर प्रदान करेगी. जयशंकर गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिक गणराज्य की नौ दिवसीय यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री के रूप में इन लातिन अमेरिकी देशों और कैरेबियाई देशों की यह उनकी पहली यात्रा है.

Next Article

Exit mobile version