Watch Video : शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा– ट्रंप को तुरंत जवाब देना जरूरी

Watch Video : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक बयान देने के बाद पीएम मोदी की तुरंत प्रतिक्रिया पर बयान दिया. वीडियो में देखें थरूर ने क्या कहा मोदी को लेकर.

By Amitabh Kumar | September 8, 2025 8:12 AM

Watch Video : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक बयान देने के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल्दी प्रतिक्रिया दी और विदेश मंत्री ने भी दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की अहमियत को दोहराया. थरूर ने कहा कि यह मैसेज देना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें 50% टैरिफ और ट्रंप के अलावा उनके स्टाफ की तरफ से आए अपमानजनक बयानों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

नए सकारात्मक माहौल का स्वागत : थरूर

कांग्रेस ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों और कूटनीतिज्ञों को संबंध सुधारने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे. थरूर ने कहा कि ट्रंप का स्वभाव काफी बदलने वाला है और उनके बयानों से भारत में नाराजगी पैदा हुई है. 50% टैरिफ का असर पहले ही दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि नए सकारात्मक माहौल का स्वागत करना चाहिए, लेकिन सावधानी से, क्योंकि भारतीयों को अब भी इसके परिणाम झेलने पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Trump Tariff: ‘माफी मांगेगा भारत, अमेरिका के साथ करेगा समझौता’, ट्रंप के मंत्री लुटनिक ने पार की सारी हदें

ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक आकलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हैं. मोदी ने कहा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक राय की गहराई से सराहना करते हैं और उसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं.” उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?

इससे पहले ट्रंप ने शुल्क और रूसी तेल खरीद को लेकर दोनों देशों के संबंधों में तनाव के बीच कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष संबंध है और वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त रहेंगे. ट्रंप ने शुक्रवार को वाशिंगटन में कहा था, “मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. लेकिन वह इस समय जो कर रहे हैं, मुझे पसंद नहीं है.” उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा, “लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं.”