Watch Video : बाढ़ से घर को बचाने के लिए बच्चा बनाने लगा बांध, एक्टर सोनू सूद ने हाथ पकड़कर की तारीफ

Watch Video : पंजाब में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. इस बीच कई लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें से एक एक्टर सोनू सूद भी हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है और पंजाब के लोगों की तारीफ की है. देखें वीडियो.

Watch Video : पंजाब में बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि बाढ़ के कारण 23 जिलों के 2,185 गांव प्रभावित हुए हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है. एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे पंजाब के लोगों की तारीफ करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.

वीडियो में एक्टर सोनू सूद एक बच्चे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि यहां के लोगों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. यह बच्चा भी बांध बनाने में मदद करता नजर आया. यहां के लोग किसी के मदद करने का इंतजार नहीं करते हैं. वे अपने परिवार के साथ मिलकर खुद की सुरक्षा करना जानते हैं.

पंजाब में 115 राहत शिविर किए जा रहे हैं संचालित

इस बीच पंजाब के फिरोजपुर में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे 15 जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 53 पहुंच गई. पठानकोट में तीन लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 91 और लोगों को सुरक्षित रूप से बचाया गया, जिससे कुल 23,297 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. वर्तमान में राज्य भर में 115 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 4,533 लोग रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Punjab Flood Relief: अमृतसर-सुल्तानपुर लोधी के गांवों तक पहुंची रिलायंस की मदद, भोजन से लेकर आश्रय तक इंतजाम

सतलुज, व्यास और रावी नदियों में उफान

मुंडियां ने बताया कि 18 जिलों में 1,91,981.45 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गई हैं. मंत्री ने कहा कि 10 सितंबर तक 22 जिलों के 2,185 गांवों में बाढ़ का कहर बरपा है और 3,88,466 से अधिक आबादी इससे प्रभावित हो गई है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की 14 टीम, एसडीआरएफ की दो टीम, सेना की 18 इकाई और एक इंजीनियर कार्यबल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रूप से तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >