महिला माथे पर 8 मांग भर लगाती है सिंदूर, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें इस महिला को सिर में 8 जगह मांग भरकर सिंदूर लगाते देखा जा सकता है. महिला ऐसा क्यों कर रही है, जानने के लिए यह वायरल वीडियो देखें.

By Neha Kumari | May 16, 2025 4:17 PM

Viral Video: शादी के बाद हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती है. लंबी उम्र के साथ-साथ सिंदूर पत्नी का अपने पति के प्रति प्यार को भी दर्शाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति के नाम का सिंदूर अपने माथे पर सजाए हुए है, वह भी पूरे 8 जगह.

महिला अपने सिर के बीच लगे सिंदूर को दिखाते हुए कहती है कि यह मेरे पति के नाम का सिंदूर है. इस जन्म में मेरी उनसे शादी हुई है, इसलिए इसे बीच में लगाया है. वहीं 7 और जगह जहां सिंदूर लगाया हुआ है, उसे दिखाकर कहती है कि पति के रूप में मुझे सातों जन्म में यही मिले, इसलिए अन्य सात जगहों पर भी सिंदूर लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: बारिश ने सब बहा दिया पर इस बच्चे की मजबूरी नहीं…रुला देगा छोटे कंधों पर ‘जिम्मेदारी’ समेटने वाला यह वीडियो