Viral Video: बीच पर उलट तड़प रहा था कछुआ, फरिश्ता बनकर आ गए दो शख्स, दिल को छू लेगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों की छोटी सी कोशिश ने एक बेजुबान कछुए की जान बचा दी. यह वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जो दिल को छू लेता है. इंटरनेट में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कछुआ समुद्र तट पर उल्टा पड़ा तड़प रहा था और दो लोग उसकी जान बचाने के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए. एक्स पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. एक कछुआ बीच पर उल्टा पड़ा है. उसका शरीर तपती धूप में मिट्टी में धंसा हुआ है, और वह अपने पंजों से छटपटाकर बचने की कोशिश कर रहा है. कछुए की यह हालत देखकर कोई भी भावुक हो सकता है, क्योंकि वह न तो खुद को पलट पा रहा था और न ही समुद्र की ओर लौट पा रहा था. तेज धूप और उल्टी स्थिति उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी.
फरिश्ता बनकर आ गए दो शख्स
इसी बीच, दो लोग वहां पहुंचे और कछुए की इस दयनीय स्थिति को देखकर तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आए. वीडियो में दिखता है कि वे सावधानी से मिट्टी खोदकर कछुए के शरीर को मिट्टी से निकालते है. इसके बाद वे उसे धीरे-धीरे उठाकर समुद्र के किनारे ले जाते हैं और पानी में छोड़ देते हैं. कछुआ जैसे ही पानी में पहुंचता है, वह राहत की सांस लेता हुआ तैरने लगता है. यह दृश्य इतना भावुक है कि इसे देखकर हर किसी का दिल भर आता है. इन दो लोगों की इस छोटी-सी कोशिश ने एक बेजुबान प्राणी की जान बचा ली. सोशल मीडिया पर लोगों यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
दोनों युवकों की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 10 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. यूजर्स ने इन दोनों व्यक्तियों की हिम्मत और इंसानियत की जमकर तारीफ भी की है.
