Viral Video : सांप को खा गया कछुआ

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक कछुए का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सांप को खाता हुआ नजर आ रहा है. देखें ये वायरल वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | May 3, 2025 10:41 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक कछुए का वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि एक कछुए को पहली बार सांप खाते हुए देख रही हूं. 15 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि बहती हुई नदी है. पत्थर के पीछे कछुआ है. थोड़ी दूर पर एक सांप आराम कर रहा है. चुपके से कछुआ बाहर निकलता है. वह आगे बढ़ता है और झटके में सांप को निगल लेता है. इसके बाद पत्थर में छिप जाता है. देखें वीडियो.

वीडियो पर यूजर दे रहे हैं रिएक्शन

इस वायरल वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा–कछुए का बाइट प्रेशर इतना होता हैं कि इंसानी पंजे को हाथ से अलग करने से सेकंड मात्र लगाता हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा–हां तो कछुए पानी में सांप छोटी मछलियों और मेंढक पर तो ही निर्भर रहते है.