Viral Video : नौकरी से निकाल दूंगी, काम नहीं करते…सेल्स हेड का वीडियो देखकर आपको भी आ सकता है गुस्सा
Viral Video : HDFC सेल्स हेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह गुस्से में नजर आ रहीं हैं. गुस्सा इतना कि वह वहां मौजूद लोगों को नौकरी से निकालने की धमकी दे देती है. वीडियो में वह कहती नजर आ रही है, "जो फिट नहीं, उसे निकाल दूंगी." आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो एचडीएफसी बैंक के एक सेल्स टीम का बताया जा रहा है. वीडियो में टीम लीडर कर्मचारियों को सेल्स बढ़ाने के लिए डांटती नजर आ रही है. वीडियो चुपके से रिकॉर्ड किया गया है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाएं मिली हुई हैं, जिससे स्पष्ट रूप से सुनना बहुत ही मुश्किल है. वायरल वीडियो में एचडीएफसी बैंक की एक टीम लीड अपने कर्मचारियों को डांटते हुए नजर आ रही है. वह डाटा हेड से कह रही है कि जिनका प्रदर्शन खराब है या जो काम नहीं कर पा रहे हैं, उनके नाम बताओ.
वह यहीं नहीं रुकी. उसने आगे कहा कि ऐसे लोगों को मैं फायर कर दूंगी यानी नौकरी से निकाल दूंगी. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. एक यूजर ने इसे चौंकाने वाला व्यवहार बताते हुए लिखा, “एचडीएफसी बैंक, क्या आप अपने कर्मचारियों के साथ ऐसा ही बर्ताव करते हैं? क्या आपको पता है कि इन बैठकों का क्या असर होता है?” देखें वीडियो.
