Viral Video: हाय रे लालच! मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, कानों से चुरा ली सोने की बालियां, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल के एक वॉर्ड बॉय ने ऐसी हरकत की है कि वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. वीडियो में दिख रहा है की हादसे में जान गंवा चुकी एक महिला का शव अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा है. उसे शायद परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. वार्ड बॉय अंतिम प्रक्रिया पूरी करने में लगा है. लेकिन बीच वो जो हरकत करता है वो शर्मसार करने वाला है.
वीडियो में क्या दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि वहीं तीन लोग खड़े हैं. वार्ड बॉय पहले वहां से दोनों लोगों को कहीं जाने को कह रहा है. इसके बाद वो शव के ऊपर चादर डालने लगता है. इसी क्रम में वार्ड बॉय की नजर महिला को कानों में जाती है. मृतका के कानों में सोने की बालियां थी, जिसे चुपके से वार्ड बॉय निकाल लेता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. कान की बालियों को बड़ी सफाई से वार्ड बॉय निकालकर अपनी जेब में डाल लिया. इस वीडियो को 62 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
यूजर्स के आ रहे कमेंट
वॉर्ड बॉय इस हरकत पर सोशल मीडिया में लोगों ने खूब कमेंट किए हैं. कई लोगों इसकी निंदा की है. एक यूजर ने लिखा ‘कितना बदतमीज इंसान है ये, इतनी गंदी हरकतें कर रहा है, लगता है इन लोगों में इंसानियत ही नहीं बची है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘क्या तर्क देगा यह, कोई इतना जाहिल कैसे हो सकता है.’
