Vial Video: किंग कोबरा का नहीं देखा होगा यह रूप, नहीं रोक पाएंगे हंसी, वायरल हो रहा वीडियो,

Vial Video: किंग कोबरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग कोबरा अजीब हरकत करता नजर आ रहा है. वो अपने मुंह को ऐसे ऊपर नीचे कर रहा है जैसे वो कोई खास धुन निकाल रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pritish Sahay | September 8, 2025 5:59 PM

Vial Video: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा अपने शिकार को निगलने के बाद अपने जबड़े को अजीब ढंग से ऊपर-नीचे करता दिख रहा है. वीडियो काफी हैरान करने वाला है. देखने से लग रहा है कि किंग कोबरा अपने मुंह से कोई धुन निकाल रहा है. वायरल वीडियो ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में किंग कोबरा किसी जीव को निकल चुका है उसके बाद वो अपने जबड़ों को एडजस्ट करता दिख रहा है. किंग कोबरा अपने जबड़े को बार-बार ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं हिलाता है, जो देखने में अजीब और डरावना लगता है. यह हरकत सांप की शारीरिक संरचना का हिस्सा है.

क्यों जबड़ों को ऐसे हिलाता है सांप?

दरअसल सांपों के जबड़े की हड्डियां लचीले लिगामेंट से जुड़ी होती हैं, जो उन्हें अपने सिर से कई गुना बड़े शिकार को निगलने में मदद करती है. किसी बड़े जीव को निगलने के बाद सांप अपने जबड़े को सामान्य स्थिति में लाने के लिए ऐसी हरकत करता है. किंग कोबरा जैसे बड़े सांपों में यह प्रक्रिया आम बात है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

वीडियो हो रहा वायरल

किंग कोबरा की यह हरकत इंटरनेट पर धूम मचा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर इसपर अचरज जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जबड़ों को पुनः संरेखित करना, यह कैसे संभव है?’ एक और यूजर ने लिखा ‘वाह, उस किंग कोबरा का जबड़ा कमाल का है. ऐसा लग रहा है जैसे कुदरत का कोई जादू देख रहे हों.’